लगातार बिहार में बढ़ रहे डेंगू ने लोगों को डराकर रखा है. अब तक डेंगू के 2000 से ज्यादा मरीज़ आ चुके है. पटना के सभी इलाकों में डेंगू के मरीज मिलने से सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। राजधानी के अलावे राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है क्योंकि मरीजों की संख्या अन्य जिलों में भी बढ़ रही है।
डेंगू के मरीजों के बढ़ती संख्या के बीच राजनितिक हलचल
नेता प्रतिपक्ष ने लालू यादव के सिंगापुर जाकर इलाज कराने पर भी तंज कसा उन्होंने कहा कि बड़े और छोटे भाई मिलकर बिहार के स्वास्थ्य विभाग को रसातल में भेज रहे हैं और अपना इलाज बाहर करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश जी के पास इतना ज्यादा विभाग है कि उनसे संभल नहीं रहा है। उन्होंने सीएम पर भ्रष्टाचारियों से हाथ मिला लेने का आरोप लगाया और कहा कि उपचुनाव में जनता महागठबंधन को करारा जवाब देगी। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आरोपों पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया। कुशवाहा ने आरोप लगाया है विजय सिन्हा की दिमागी हालत किसी से छिपी नहीं है।
Also read : झारखंड : पांचवीं विधानसभा का पांचवां सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा
डेंगू से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक बिहार और पटना के कई अस्पतालों में डेंगू की जाँच किट भी नहीं आई है. जांच में जिन मरीजों को पॉजिटिव रिपोर्ट आती है, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। बीमारी की रोकथाम के लिए कहीं भी न फागिंग हो रही है और न साफ सफाई। लेकिन न साफ़-सफाई की कोई व्यवस्था की जा रही है और न ही डेंगू के इलाज की. ऐसे में मरीजों का डर और भी बढ़ता जा रहा है.
Also read : पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर सुरक्षा में हुई चूक मामले में राहुल गांधी साजिशकर्ता-रवींद्र कुशवाहा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!