आगामी नगर निकाय आम निर्वाचन 2023 को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण मंगलवार को एगारकुण्ड बीडीओ सह नप चिरकुंडा ईओ बिनोद कुमार कर्मकार साथ मास्टर ट्रेकर प्रमोद झा ने किया।
पदाधिकारियो ने कहा कि वर्ष 2023 में आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन चुनाव के आलोक में सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया है। जिसमें मतदान करने आये मतदाताओ को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, बिजली, भवन की स्थिति, फर्नीचर ,शौचालय की व्यवस्था को देखा गया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान जो भी कमी पाई गयी है उसे स्कूल प्रबंधन को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण में नगर परिषद चिरकुंडा के वार्ड संख्या 10 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लायकडीह लायकपाड़ा, वार्ड 11 एसएचएमएस कॉलेज नेहरू रोड, वार्ड14 बंगला मध्य विद्यालय कुमारधुबी और बालिका मध्य विद्यालय बागानधौड़ा, वार्ड15 आंगनबाड़ी केंद्र बगान धौड़ा और सामुदायिक भवन बगान धौड़ा रक्षा काली मंदिर, वार्ड2 जेकेआरआर उच्च विद्यालय चिरकुंडा आदि केंद्रों का निरीक्षण किया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!