जमशेदपुर : शहर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम बिना ड्रेसर के ही चलाया जा रहा है. 560 बेड वाले इस अस्पताल में एक भी ड्रेसर नहीं हैं, जबकि यहां ड्रेसर के 37 पद स्वीकृत हैं. लेकिन 2021 में इकलौते ड्रेसर विनोद कुमार के निधन के बाद से यहां सभी पद खाली हैं. स्थायी ड्रेसर की नियुक्ति नहीं के चलते अस्पताल में एएनएम और फार्मासिस्ट ही मरीजों की मरहम-पट्टी कर रहे हैं. जबकि इन कर्मचारियों के पास ड्रेसिंग की विधिवत ट्रेनिंग भी नहीं है. जिससे अप्रशिक्षित लोगों के ड्रेसिंग करने से मरीजों की स्थिति बिगड़ने का भी खतरा बना रहता है. ड्रेसिंग में ड्रेसर की अहम भूमिका रहती है.
लेकिन इमरजेंसी और ओपीडी में आउटसोर्स पर नियुक्त फार्मासिस्ट जिम्मे ड्रेसिंग का काम चलता है. लेकिन अस्पताल में जैसे-तैसे काम चल रहा है. कब तक नए ड्रेसर की नियुक्त होगी या कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था होगी, यह भी अस्पताल प्रबंधन बताने में असमर्थ है. एमसीआई की गाइडलाइन जारी होने के बाद जनवरी 2021 में आउटसोर्स पर बहाल 22 ड्रेसर को एक साथ सरकार ने हटा दिया था. गाइडलाइन के मुताबिक, मेडिकल अस्पताल में ड्रेसर का पद नहीं रहेगा और दूसरे कर्मियों को ट्रेंड कर ड्रेसिंग का काम लिया जाएगा.
उक्त वार्डों में रोज 50 से 55 मरीजों की ड्रेसिंग होती है. सबसे अधिक जरूरत इमरजेंसी में होती है. दुर्घटना, गोलीबारी, बमबाजी समेत अन्य घटनाओं में घायल लोगों का सबसे पहले प्राथमिक इलाज इमरजेंसी में ही होता है.
इमरजेंसी, ओपीडी, आर्थो, सर्जरी, बर्न आदि विभाग में ड्रेसर की हर दिन जरूरत पड़ती है, क्योंकि इन वार्डों में भर्ती मरीजों के घावों की हर दिन ड्रेसिंग होनी है. सही तरीके से ड्रेसिंग नहीं होने से इंफेक्शन फैलने की आशंका बनी रहती है. बर्न वार्ड के मरीजों के घाव की ड्रेसिंग करना काफी कठिन होता है. दोबारा जब आउटसोर्सिंग का मॉडल टेंडर निकाला गया था तो उसमे भी ड्रेसर का पद नहीं था. तब से अस्पताल में ड्रेसर की कमी है.
Also Read: मुलायम सिंह यादव अपने नाम के अनुरूप ही अपने समर्थकों और विरोधियों के प्रति भी मुलायम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!