जिले के चार प्रखंडों में प्रिकॉशन डोज की रफ्तार काफी धीमी है। डुमरिया, पोटका, चाकुलिया और जुगसलाई में मात्र 4 से 5 प्रतिशत ही प्रिकॉशन डोज लोगों को लगी है। डीसी विजया जाधव ने पिछले दिनों कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन के साथ बैठक की थी, जिसमें उक्त चारों प्रखंडों में प्रिकॉशन डोज की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की थी।
विभाग की मंथली रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। डीसी ने प्रिकॉशन डोज और बुजुर्गों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया था। डीसी के निर्देश के बाद चारों प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अपने-अपने इलाके में विशेष अभियान चलाकर प्रिकॉशन डोज की रफ्तार को बढ़ाएंगे।
मात्र 7 फीसदी लोगों ने ही ली प्रिकॉशन डोज
जिले में 7 अक्तूबर तक 17 लाख 31 हजार 192 लोगों ने पहला, 13 लाख 31 हजार 247 लोगों ने दूसरा और 2 लाख 1 हजार 281 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लिया है। यानी जिले की आबादी की तुलना अब तक मात्र 7 प्रतिशत लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लिया है। अगर यहीं रफ्तार रही तो जिले की पूरी आबादी को प्रिकॉशन डोज लेने में तीन साल का समय लगेगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम होने से लोग प्रिकॉशन डोज के प्रति रुझान कम हुआ है।
पहले बीमारी का खतरा था तो लोग वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर घंटों कतार में खड़े रहते थे। लेकिन अब वैक्सीन सेंटर पर भीड़ नहीं रहने के बाद भी प्रिकॉशन डोज लेने के लिए कम लोग पहुंच रहे हैं। प्रिकॉशन डोज का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभाग ने हर वैक्सीनेशन सेंटर का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। लेकिन पहली और दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा हो जाता है, लेकिन प्रिकॉशन डोज की लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता है।
डुमरिया में 1616 तो पोटका में 1793 ने ली है प्रिकॉशन डोज
डुमरिया प्रखंड में अबतक 1616 और पोटका में 1793 लोगों ने ही अब तक प्रिकॉशन डोज ली है। वहीं, चाकुलिया में 8100 और जुगसलाई में 20513 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगी है। यह आंकड़ा 7 अक्तूबर तक का है। प्रिकॉशन डोज के प्रति लोगों के रुझान में आई कमी सिर्फ जिले में ही नहीं है, बल्कि देश स्तर पर ऐसा ही हाल है। राष्ट्रीय स्तर पर भी मात्र 20 प्रतिशत लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज ली है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!