
आस्था का महापर्व छठ पूजा इस बार 30 अक्टूबर 2022 को है. हर साल दीपावली के 6वें दिन यानी कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाई जाति है. ये पर्व चार दिन तक चलता है, जिसमें छठी मैय्या और सूर्यदेव की पूजा की जाती है. इस साल ये त्योहार 28 अक्टूबर 2022 से लेकर 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा.
कार्तिक माह के चतुर्थी तिथि को पहले दिन नाहय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. छठ पूजा में महिलाएं संतान की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ, सुख समृद्धि के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं छठ पूजा का मुहूर्त,
नहाय खाय, 28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार
नहाय खाय की परंपरा से छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है. इस दिन महिलाएं स्नान के बाद घर की साफ सफाई करती हैं. इस व्रत में पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है. महिलाएं इस दिन व्रत का संकल्प लेकर सात्विक भोजन जैसे चने की दाल, लौकी की सब्जी, भात खाती हैं.
खरना, 29 अक्टूबर 2022, शनिवार
इस दिन व्रती महिलाएं गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती है और उसे रात में ग्रहण करती है. खरना का तात्पर्य है तन और मन का शुद्धिकरण. इसके बाद से हि व्रती महिलाएं का 36 घंटे का व्रत शरू हो जाता है। जो सप्तमी पर समाप्त हो जाता है।
अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य , 30 अक्टूबर 2022, रविवार
छठ पूजा के तीसरे दिन छठी मैय्या और सूर्यदेव का पूजन होता है. सूर्यास्त के समय डूबते सूर्य को व्रती नदी, तालाब या घर में ही पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं.
उदयीमान सूर्य को अर्घ्य, 31 अक्टूबर 2022, सोमवार
चौथे दिन व्रती पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसके बाद ही छठ पूजा का समापन होता है और फिर व्रत का पारण किया जाता है.
note- आप सभी को मशाल न्यूज़ की तरफ से दुर्गा पूजा, दिवाली और महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!