कार्यक्रम का शुभारम्भ विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, अलीगढ़ में विशिष्ट अतिथियों श्रीमती रामसखी कठेरिया जी (वर्तमान सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक कोल अलीगढ़), श्री महेश सिंघल (जिला जज), श्री अनिल सारस्वत (अध्यक्ष कॉलेज) एवम सुश्री जिला युवा अधिकारी तन्वी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, युवा संवाद, एवं सांस्कृतिक समेत छह प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं का विषय अपनी परम्परा और विरासत पर गर्व करें था।
चित्रकला प्रतियोगिता में नवनीत कुमार ने प्रथम स्थान, अख्तर अली ने द्वितीय स्थान तथा दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में सोवेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान, तनिष्का वार्ष्णेय ने द्वितीय स्थान तथा उर्मिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में समरा ने प्रथम स्थान, सगुन ने द्वितीय स्थान तथा सुरजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में लवकुश यादव ने प्रथम स्थान, सोनी ने द्वितीय स्थान तथा सोनिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रतीक्षा सिंह ने प्रथम स्थान, भूपेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान तथा कार्तिक गौर ने तृतीय स्थान, मनीषा शर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में टीम मृदुल ने प्रथम स्थान, टीम शानू अकादमी ने द्वितीय स्थान तथा टीम संजना लोकनृत्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रिंस प्रताप सिंह, आलोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक श्री धनंजय उपाधाय, कॉलेज का समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा, प्रधुम्न कुमार,प्रवीण कुमार,जवाहर सिंह, रवि यादव, रिंकू यादव,गौतम कुमार,गौरव कुमार,इन्द्र कुमार, मोहित कुमार, विशाल कुमार,सुषमा, संगीता, आदि उपस्तिथ रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!