मानगो के गांधी मैदान से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे धूमधाम और अकीदत से निकाला गया. इस दौरान पूरा इलाका सरकार की आमद मरहबा के नारे से गूंजता रहा. जुलूस निकलने से पहले गांधी मैदान में उलमा की तकरीर हुई और इसके बाद दुआ की गई. तकरीर और दुआ के बाद जुलूस निकला. जुलूस में आगे आगे उलमा मौजूद थे. तंजीम अहले सुन्नत के मुफ्ती जियाउल मुस्तफा मिस्बाही और अन्य उलमा जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं।
पीछे आम लोग और उसके पीछे बाइक पर सवार अकीदतमंद थे. फिर कार और जीप आदि का सिलसिला है. यह जुलूस आम बागान पहुंचा. यहां आम बागान में उलमा की तकरीर हुई. इसके बाद जुलूस धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगा. टेल्को के बारी नगर और गोलमुरी से भी जुलूस सीधे साकची गोल चक्कर पहुंचा. यहां से यह जुलूस धतकीडीह जाएगा. उधर, जुगसलाई से भी जुलूस-ए -मोहम्मदी निकाला गया है, जो सीधे धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगा.
कई जगह हुआ अकीदतमंदों का स्वागत
गांधी मैदान में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलने से पहले ओल्ड पुरुलिया रोड से जुलूस की शक्ल में अकीदतमंद गांधी मैदान पहुंचे. कपाली से भी लोग पहुंचे. इनके आवभगत के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए गए थे. स्टाल से चना, शरबत, पुलाव आदि का वितरण किया गया. साकची गोल चक्कर पर भी कई स्टाल लगाए गए थे.
- फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कई मिठाई दुकान और रेस्टोरेंट समेत होटलों में मारा छापा, मिलावटी खाद्य की हुई जांच
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!