हजारीबाग में न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) संगठन के मास्टरमाइंड उमेश गिरी उर्फ उमेश दास उर्फ उमेश पांडे को छापेमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही पुलिस ने दो देसी कट्टा, 8 एमएम का नौ कारतूस, लगभग 8 एमएम का चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।उमेश गिरी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।उमेश गिरी पर हजारीबाग में एक लाख का इनाम घोषित था।
गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने ने बताया कि बगोदर के अटका क्षेत्र और आसपास के बोकारो हजारीबाग जिले में एनएसपीएम संगठन द्वारा लगातार कई घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था।तीनों जिला के पुलिस इस संगठन में शामिल गिरोह को पकड़ने के लिए पूरी तत्परता से लगी हुई थी।उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को उमेश गिरी के करीबी पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी अमित कुमार तिवारी बोकारो जिला के राजेश कुमार महतो डुमरी के घुटवाली निवासी कृष्णा कुमार महतो समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
संगठन के मास्टरमाइंड उमेश गिरी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार गिरिडीह समेत आसपास के जिलों के पुलिस के अलावे बिहार पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र के कई जिलों के पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी।पुलिस कप्तान रेनू ने बताया कि छापेमारी के दबाव के कारण उमेश गिरी के बगोदर विष्णुगढ़ गोरहर क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई थी।इसके उद्भेदन को लेकर सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम द्वारा बगोदर थाना क्षेत्र के बीस्माइल जंगल से उमेश गिरी को गिरफ्तार किया गया।
हथियारों का सप्लाई करने वाले अपराधी सुबोध कुमार को कुछ दिन पहले ही बगोदर थाना के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।एनएसपीएम संगठन सरगना उमेश गिरी ने कई बड़े घटना का अंजाम दे चुका है।जिसमें बगोदर थाना अंतर्गत लेवी नहीं देने पर शमशेर आलम के निर्माणाधीन अस्पताल से उन्हें अपहरण करना, मुखिया ललन मेहता के पैर में गोली मारने की घटना, बैंक से पैसा निकाल कर अपने गांव जा रहे मिनी बैंक संचालक से हथियार के बल पर रुपए लूटने की घटना, संगठन का दहशत फैलाने के लिए बगोदरडीह पेट्रोल पंप पर फायरिंग गोलीबारी की घटना, अटका में तारा पंजाब लाइन होटल में फायरिंग गोलीबारी की घटना, मुखिया घर के बाहर खड़े चार पहिया वाहन पर गोली चलाने की घटना, जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कार्य करा रहे ठेकेदार से हथियार के बल पर लेवी की मांग है।
अटका के उमेश मंडल एवं संजीव तिवारी को गोली मारकर हत्या करने की घटना समेत विष्णुगढ़ थाना बोकारो व हजारीबाग जिले के कई थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना को अंजाम दे चुका है।पूछताछ के क्रम में उमेश गिरी ने सभी घटना को स्वीकार किया है।प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम साइबर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन, सरिया पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत अन्य जवान मौजूद थे।
यह भी पढ़े :- भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने अंकिता की न्याय के लिए निकाली कैंडल मार्च
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!