पंचायत के साथ गांव स्तर पर इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जा सके-उपायुक्त
जिला दंडाधिकारी उपायुक्त अरवा राजकमल अध्यक्षता में आज 08 अक्टूबर को “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम” के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम दो चरणों में
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार की अति महत्वपूर्ण ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का दूसरा चरण जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम दो चरणों के तहत आयोजित किया जा रहा है, 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं 01 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले के सभी नौ प्रखंडों के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन को लेकर टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके।
विभिन्न योजनाएं
साथ ही अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने मनरेगा के तहत सभी गाँव में आवश्यकता अनुसार 05 योजनाओं का चयन (तालाब, कुँआ, पशु शेड आदि) किया जाएगा, ताकि उक्त गाँव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में लोगों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क काउंटर समेत सभी विभाग के स्टॉल लगाने के निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
World Tourism Day 2022 | Best Tourist Places in Jharkhnad | Mashal News
कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो
बैठक के दौरान उपायुक्त ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
शिकायतों का निष्पादन
साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के अलावा शिकायतों के निष्पादन के साथ योग्य लाभुकों को जोड़ते हुए सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित भी किया जा सके। आगे उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि हर दिन अपने-अपने चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
उपस्थिति
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
दिल्ली में मुफ्त बिजली स्कीम रोकने की कोशिश नहीं होगी कामयाब-केजरीवाल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!