आज हम आपको कुछ ऐसे बेहद आसान से घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप आजमाएंगे तो दोबारा चीटियाँ नहीं दिखेंगी। तो आइये आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो घरेलू उपाय।
दालचीनी: आप एक कप में 75 फीसदी पानी और 25 फीसदी दालचीनी तेल मिलाएं. इसके बाद दोनों को घोल लें. घोलने के बाद आप किसी सूती कपड़े को उसमें घोल में भिगोकर उस जगह पोंछा मार दें, जहां से चीटियां आपके आपके घर में आ रही है. असल में दालचीनी की गंध से चींटियां घर में घुसने की हिम्मत नहीं कर पातीं.
चींटियों को आटा पसंद नहीं आता
आटा: चींटियों (Red Ants) को आटा पसंद नहीं होता. वे आटा देखते ही दूर भागती हैं. ऐसे में अगर आप चींटियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां चीटियों के झुंड दिखें, आप वहां पर आटा छिड़क सकते हैं. इसके छिड़कते वे मौके से तुरंत गायब हो जाएंगीं.
सिरका: चींटियों (Red Ants) से छुटकारा पाने में सिरका भी एक गुणकारी उपाय है. आप एक बोतल में आधी-आधी मात्रा में सिरका और पानी मिला लें. इसके बाद उस पानी को किसी कपड़े पर छिड़कर रसोई समेत उन जगहों पर पोंछा लगा दें, जहां से चींटियां निकलकर घर में आती हैं. चींटियों को सिरके की गंध पसंद नहीं आती. दिन में 2-3 बार इस प्रक्रिया को करने से वे आपके घर आना छोड़ देंगी.
चॉक का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
चॉक: आप चींटियों (Red Ants) से राहत पाने के लिए चॉक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. असल में इसमें कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों को घर से दूर रखने में मदद करता है. चींटियों से मुक्ति पाने के लिए आप उनके प्रवेश की कुछ जगहों पर पाउडर चॉक स्प्रे कर दें. इसके साथ ही उस चॉक से एक लाइन भी खींच दें. इसके बाद चींटियां आपके घर के अंदर घुसने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगी.
लाल मिर्च से दूर भागती हैं चीटियां
लाल मिर्च: लाल मिर्च में कई सारे प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं. लाल मिर्च का पाउडर उनके सूंघने की शक्ति को कम कर देता है. आप इसे चींटियों (Red Ants) के आने वाले रास्ते में थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें. आपके घर चींटियों का आना बंद हो जाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!