मतदान केंद्र संख्या- 97,123 एवं 124 से मतदाताओं का किया जाएगा युक्तिकरण
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत 51 सरायकेला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को बैठक संपन्न हुई, जिसमें अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सभी राजनीतिक दल के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
निर्वाचन आयोग के नियमानुसार एक मतदान केंद्र में अधिकतम 1500 मतदाता होना चाहिए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बैठक के उद्देश्यों के बारे में बताया कि जिला अंतर्गत 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 97,123,124, 125 एवं 146 (कुल 5 मतदान केंद्र) मतदान केंद्र में 1500 से अधिक मतदाता हैं, इस कारण उनका युक्तिकरण करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार एक मतदान केंद्र में 1500 मतदाता होना चाहिए।
यदि किसी मतदान केंद्र में उससे अधिक संख्या में मतदाताओं की संख्या है तो उन्हें आसपास के मतदान केंद्र, जिनमें 1500 से कम की संख्या में मतदाता हैं, में युक्तिकरण किया जाता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदाताओं के सहूलियत को लेकर नजदीकी मतदान केंद्र (1 किलोमीटर के अंदर ही ) युक्तिकरण करने का प्रस्ताव आया है।
इस दौरान उन्होंने युक्तिकरण की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जो इस प्रकार है –
मतदान केंद्र संख्या-97 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतारामपुर, बायां भाग) के 362 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 96 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतारामपुर दया भाग में भेजे जाने का प्रस्ताव है, जो कि एक ही भवन में अवस्थित है। योक्तिकरण के उपरांत मतदान केंद्र संख्या 96 में 1432 एवं 97 में 1700 मतदाता होंगे। मतदान केंद्र संख्या-123 (सेंट्रल पब्लिक विद्यालय आदित्यपुर,कमरा संख्या 1) के 546 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 128 (हाउसिंग बोर्ड ऑफिस आदित्यपुर, कमरा संख्या- 3) में भेजे जाने का प्रस्ताव है। योक्तिकरण के उपरांत मतदान केंद्र 123 में 1144 एवं 128 में 969 मतदाता होंगे।
मतदान केंद्र संख्या 124 सेंट्रल पब्लिक विद्यालय,आदित्यपुर कमरा संख्या 2 के 456 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 132 पूर्व प्राथमिक विद्यालय भवन लाइन पर आदित्यपुर दया भाग में भेजे जाने का प्रस्ताव है। योक्तिकरण के उपरांत मतदान केंद्र संख्या 124 में 1170 एवं 132 में 1298 मतदाता होंगे। मतदान केंद्र संख्या 125 सेंटर पब्लिक विद्यालय आदित्यपुर कमरा संख्या तीन के 719 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 133 पूर्व प्राथमिक विद्यालय भवन लाइन पर अधिक पुरवा या भाग में भेजे जाने का प्रस्ताव है। योक्तिकरण के उपरांत मतदान केंद्र संख्या 125 में 1031 एवं 133 में 1316 मतदाता होंगे। मतदान केंद्र संख्या 146 सामुदायिक भवन कल हुआ ना पूरी के 460 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 148 नियोजन कार्यालय आदित्यपुर बयां भाग में भेजे जाने का प्रस्ताव है। योक्तिकरण के उपरांत मतदान केंद्र संख्या 146 में 1130 एवं 148 में 916 मतदाता होंगे।
शहरी क्षेत्र में युवाओं की चुनावी भागीदारी में उदासीनता
बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में युवाओं की चुनावी भागीदारी में उदासीनता के समाप्त करने हेतु ईएलसी गठन के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में मतदाता सूची में सभी अहर्ता प्राप्त युवाओं का नाम बंधन नहीं हो सका है प्लस टू में अध्ययनरत विद्यार्थियों का निबंधन आसानी से कराया जा सकता है। बैठक के दौरान निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन तथा संचालन के संदर्भ में इन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ये दिशा-निर्देश दिए गए-
निर्वाचन साक्षरता क्लब युवा मतदाता
कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकारी तथा निजी में ईएलसी (इलेक्टरल लिटरेसी क्लब ऑफ फ्यूचर वोटर) का गठन कराए। युवा मतदाताओं का निबंधन सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब युवा मतदाता (इलेक्टरल लिटरेसी क्लब ऑफ यंग वोटर्स) का गठन करना सुनिश्चित करें। कक्षा 9 से 12 वीं के सभी विद्यार्थी (सरकारी और निजी विद्यालय ) ईएलसी क्लब के सदस्य होंगे। निर्वाचन साक्षरता कक्षा 9 से 10 के पाठ्यक्रम सीबीएसई एवं स्टेट बोर्ड में शामिल है पुस्तक का नाम लोकतांत्रिक राजनीतिक अध्याय 4 एवं 6 से समुचित ढंग से सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
वोटर पोर्टल nvsp.in
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर ईएलसी फॉर फ्यूचर वोटर्स के नोडल पदाधिकारी (टीचर) को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। नोडल पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मुख्य रूप से कक्षा 9 से 12 वीं के रिसर्च गाइड के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही उन्हें प्रपत्र 6627 एवं 8 भरने तथा वोटर पोर्टल nvsp.in मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन एप एवं एनजीआरएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
सभी प्लस टू विद्यालय में अध्यनरत ऐसे छात्र जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो जाएगी उनके मतदाता सूची में निबंधन हेतु आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से निश्चित रूप से भरवाए।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान 12वीं कक्षा में अध्ययनरत सभी अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों का मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित कराया जाए। इस हेतु दिनांक 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 के मध्य आवेदन प्राप्त किए जाएंगे नवंबर में तक 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 2 विद्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा मतदाता सूची में निबंधन हेतु 12वीं बोर्ड के पंजीकरण हेतु उपलब्ध कराए जा रहे हैं दस्तावेजों के अतिरिक्त किसी अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता विद्यार्थियों को नहीं होगी।
विद्यार्थियों को स्वयं अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराते हुए अपने बड़े परिवार के सदस्य एवं पड़ोसियों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें कि उनके विद्यालय में अध्ययनरत अहर्ता प्राप्त सभी विद्यार्थियों का मतदाता सूची निबंधन करा लिया गया है अथवा निबंधन हेतु प्रपत्र भरवा लिया गया है।
Jamshedpur Talent: Interview of Shraddha Das Famous Singer of Jamshedpur | Mashal News
विद्यार्थियों का मतदाता सूची में निबंधन
सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए। मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में सीबीएसई,आईसीएसई बोर्ड प्रमाणित प्रणाली प्लस टू विद्यालय अवस्थित है। अतः सारी क्षेत्रों के उक्त विद्यालयों के प्रचार्य के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए आज तक प्राप्त विद्यार्थियों के मतदाता सूची में निबंधन कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
शत-प्रतिशत मतदाताओं की आधार लिंकिंग
इस दौरान उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की और उनके सुझाव लिए, जिसमें मुख्य रूप से मतदान केंद्रों के युक्तिकरण अथवा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं युक्तिकरण के दौरान मतदाताओं को नजदीकी मतदान केंद्र देने की बात कही गई। उपायुक्त ने राजनीतिक दल सदस्य एवं पदाधिकारियों से निर्वाचन संबंधित किए जा रहे कार्यों में टीम भावना के साथ कार्य करने एवं वोटर्स डुप्लीकेसी को दूर करने के लिए शत-प्रतिशत मतदाताओं की आधार लिंकिंग कराने में सहयोग प्रदान करने के अनुरोध किया।
टोल फ्री नंबर
उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में सभी राजनीतिक दल के सदस्य तथा समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है परंतु कुछ क्षेत्र जहां लोग आधार कार्ड देने या दिखाने से भी डर रहे हैं ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों को मोटिवेट करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड लिंक किया जा सके। बैठक के अंत में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया की निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है साथ ही 1950 के कर्मी का नंबर 080 9226 8627/ 87892 06688 / 6200 920 553/ 821 07 72350 पर भी संपर्क कर निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली में मुफ्त बिजली स्कीम रोकने की कोशिश नहीं होगी कामयाब-केजरीवाल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!