भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होनेवाले दूसरे वनडे (ODI) मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. स्टेडियम के वेस्ट गेट (West Gate) के पास बने काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बिकेंगे और दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा. दर्शक Paytm के एप पर ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं.
बताया गया है कि ऑनलाइन टिकट Paytm app, Paytm Insider app और www.insider.in web के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है. टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम 3 टिकट ही मिलेंगे. इसके लिए आधार कार्ड का फोटो कॉपी अनिवार्य होगा. बता दें कि टिकट दर भी निर्धारित हैं जिसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं.
भारत – दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए टिकट दर
- विंग ए- लोअर टियर – 1400, अपर टियर – 1100
- विंग बी- लोअर टियर – 1900, अपर टियर – 1500
- विंग सी- लोअर टियर – 1400, अपर टियर – 1100
- विंग डी- लोअर टियर – 1800, अपर टियर – 1700
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन)
- प्रीमियम टेरेस – 2000
- प्रेसीडेंट इनक्लोजर – 10,000 (विद हॉस्पिटालिटी)
- हॉस्पिटालिटी बॉक्स – 5500 (विद हॉस्पिटालिटी)
- कॉरपोरेट बॉक्स – 4500 (विद हॉस्पिटालिटी)
- कॉरपोरेट लाउंज – 8000 (विद हॉस्पिटालिटी)
- एमएस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन)
- लक्जरी पार्लर – 6000 (विद हॉस्पिटालिटी)
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!