त्योहारों के इस सीजन में झारखंड के कई बड़े शहरों की हवा प्रदूषित हो गई है। राजधानी रांची और जमशेदपुर का प्रदूषण स्तर भी बढ़ा है। पूरे झारखंड की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी देश के इंडेक्स से अधिक है। सोमवार को झारखंड की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 109 रिकॉर्ड किया गया। वहीं पूरे देश की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 के आंकड़े पर थी। सोमवार को प्रदूषण का सत्र 162 तक पहुंच गया।
राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 152 चला गया
बता दें कि एक अक्टूबर को भी राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 152 चला गया था। वहीं दो अक्तूबर को यह 159 तक पहुंच गया था। वातावरण में धूल-कण व अन्य फैक्टर को लेकर एयर क्वालिटी इंडेक्ट निकाला जाता है। एक्यूआइ के 100 से नीचे रहने पर अच्छा माना जाता है। लगातार खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स होने पर कई तरह की परेशानी हो सकती है।
शहरों मेें बढ़ता प्रदूषण हमेशा से ही चिंता का विषय रहा है। प्रदूषण को स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक माना जाता है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि शहरों में गाड़ियों के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से यहां प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ा है। इसी वजह से वातावरण में सल्फर, नाइट्रोजन, पीएम-2। 5 और पीएम-10 भी बढ़ गया है। त्योहारों के इस सीजन में रांची जैसे शहर में सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या भी बढ़ी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!