झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर भीड़ ने झारखंड के गुमला निवासी 22 वर्षीय एजाज खान नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उस पर लाठियों और धारदार हथियार से कई वार किए गए. उसकी हत्या झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत जारी थाना क्षेत्र के डूमरटोली बस्ती के पास हुई है, जबकि उसकी बाइक जशपुर थाना क्षेत्र के पतरा टोली से जली हुई हालत में बरामद की गई है. बताया गया कि एजाज गुमला जिला के जारी थाना क्षेत्र के तिगरा गांव का निवासी था. मामले को लेकर गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि ये मामला बकरी चोरी और आपसी रंजिश का है.
जारी थाना कांड सं0-.36/22 जिसमे एक व्यक्ति की हत्या की गई है। गुमला पुलिस लगातार कार्यवाई करते हुए अभियुक्तो को जेल भेज रही है।@JharkhandPolice @Lathkar_IPS pic.twitter.com/6V6RjaKqDm
— Gumla Police (@GumlaPolice) October 4, 2022
मौके से भाग निकला सफदर
पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ गुमला के जारी, पालकोट और डुमरी थाना में आपराधिक मामले दर्ज थे. भीड़ ने एजाज के साथ सफदर नाम के शख्स को भी चोरी के आरोप में पकड़ा था, लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. मंगलवार को इलाके में एजाज की हत्या की खबर फैली, तब पुलिस सक्रिय हुई. मृतक के परिजनों ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. नामजद किए गए सभी लोग छत्तीसगढ़ के जशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ली जा रही है छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद
दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय बनाकर वारदात की जांच कर रही है. गुमला के एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि नामजद किए गाए लोग छत्तीसगढ़ के हैं. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए वहां की पुलिस की मदद से छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि एजाज के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!