भारत के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम आ गये हैं. झारखंड के कई जिलों ने इस सर्वेक्षण में परचम लहराया है. सफाई के मामले में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (Jamshedpur JNAC) और जुगसलाई नगर परिषद को दूसरी बार झारखंड में अपनी-अपनी श्रेणी में नंबर वन घोषित किये गये है. पूरे देश में जमशेदपुर को 18वां और जुगसलाई नगर परिषद को पूरे जोन में 20वां स्थान मिला है. मानगो नगर निगम को पूरे राज्य में जमशेदपुर के बाद दूसरा और राष्ट्रीय स्तर पर 53वां स्थान मिला है.
जमशेदपुर अक्षेस को देश में 12वां स्थान
पिछले साल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में पूरे देश में 12वां और राज्य में पहला स्थान मिला था. इस बार पूरे देश की रैंकिंग में जेएनएसी 6 अंक नीचे लुढ़क गया है. हालांकि, स्वच्छता अंक बेहतर आने के बाद भी छत्तीसगढ़ के अन्य राज्यों से बेहतर करने की वजह से नीचे के पायेदान पर आ गया. आदित्यपुर नगर परिषद को अपनी कैटेगरी में 294 रैंकिंग और राज्य में अपनी कैटेगरी में 8वां स्थान मिला है. पूरे राज्य में आदित्यपुर नगर निगम की रैंकिंग 43 में 37वां स्थान मिला है.
झारखंड में जमशेदपुर पहले और देवघर तीसरे स्थान पर
पूरे राज्य की सभी कैटेगरी में जमशेदपुर पहले, मानगो नगर निगम दूसरे और बुंडू तीसरे स्थान पर है. देवघर चौथे, सरायकेला पांचवें, रामगढ़ नगर परिषद छठे, जुगसलाई नगर परिषद 7वें स्थान पर है, जबकि झारखंड की राजधानी रांची 34वें स्थान पर है. झारखंड के टॉप-10 में धनबाद आठवें, चाईबासा नौवें और 10वें स्थान पर है. बता दें कि पूरे राज्य में सिर्फ दो निकायों को स्टार रैंकिंग मिली है. इनमें जमशेदपुर को थ्री स्टार और मानगो को वन स्टार मिला है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!