प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई, एसएसपी, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, ग्रामीण एसपी, एसडीएम घाटशिला ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, भ्रमणशील रहने का निर्देश, प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब रहने वाले दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई
दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग रविन्द्र भवन सभागार,साकची में की गई। इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी के. विजय शंकर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एसडीएम- धालभूम संदीप कुमार मीणा, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अगले 5 दिन विसर्जन तक मुस्तैद रहने का निर्देश
मौके पर अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सभी डीएसपी, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी मौजूद रहे। ब्रीफिंग के दौरान सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अगले 5 दिन विसर्जन तक मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को एक दूसरे के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए कर्तव्य निर्वहन की बात कही गई । अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, तथा पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया।
दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी- एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी है, संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं तथा किसी भी आक्समिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर एवं सजग है। उन्होने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचेंगे, विधि व्यवस्था संबंधी छोटी सी भी समस्या सामने आने पर जिले के वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करना सुनिश्चित करेंगे । कंट्रोल रूम का नंबर सभी के पास होने चाहिए। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा ।
रात को पंडालों में बढ़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल ने कहा कि पूजा पंडालों में जिनकी प्रतिनियुक्ति की गई है । वे पूजा समिति सदस्यों से सुबह में एक बार मुलाकात कर प्रशासन की भावनाओं से अवगत करायेंगे, ताकि परस्पर सहयोग उनसे मिल सके। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में रात जैसे बढ़ती है, वैसे ही पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि देखी जाती है । ऐसे में जरूरी है कि भीड़ के एसेसमेंट के आधार पर कार्य करेंगे तथा विपरित परिस्थिति में भी शालीनता एवं संयम बनाये रखेंगे। संवेदनशील-अतिसंवेदनशील पंडालों में भीड़ को रेग्युलेट करने की आवश्यकता होगी, ताकि लोगों में अफरातफरी नहीं हो । विसर्जन के समय जब तक जुलूस अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच जाए, स्टैटिक दण्डाधिकारी भी जुलूस के साथ बने रहेंगे ।
मानव बल का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल हो
एसडीएम, धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पंडालों में पानी, बिजली, अग्नि सुरक्षा संबंधी किसी भी तरह की समस्या सामने आने पर कंट्रोल रूम या अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय में तत्काल इसकी सूचना देंगे। सिटी एसपी के विजय शंकर ने कहा कि सभी थाना प्रभारी प्रतिनियुक्त पुलिस बल की उपस्थिति प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुनिश्चित करेंगे । मानव बल का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे ।
Best Durga Puja Pandal of Jamshedpur in 2022 | Mashal News
पंडालों के लिए ड्रोन उपलब्ध
ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जरूरी है कि संवेदनशील-अतिसंवेनशील पंडालों का नियमित भौतिक सत्यापन करेंगे । जिन क्षेत्र या पंडालों के लिए ड्रोन उपलब्ध कराये गए हैं वहां इसके माध्यम से भी निगरानी रखेंगे। बैरिकेडिंग पर विशेष ध्यान रखेंगे । एसडीएम घाटशिला ने कहा कि यह पूरी तरह से टीम वर्क है जिसमें प्रत्येक प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी की अपनी उपयोगिता है। पुन: रूट का वेरिफिकेशन करने का निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि जितना भ्रमणशील रहेंगे, विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण में उतनी आसानी होगी ।
कंट्रोल रूम स्थापित
प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 32 जोनल दंडाधिकारी, 261 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है वहीं 36 पेट्रोलिंग दस्ता सक्रिय रहेगा। साकची सीसीआर में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के अलावा घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय, जेएनएसी, मानगो नगर निगम व जुगसलाई नगर परिषद में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!