स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को जमशेदपुर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों एवं डांडिया के कार्यक्रम में शामिल हुए. सबसे पहले वे कदमा उलियान मेन रोड दुर्गा पूजा पंडाल,सिंडिकेट कॉलोनी,उलीयान दुर्गा पूजा पंडाल,सिन्डीकेट कॉलोनी, 4th & फेज,दुर्गा पूजा,गंगोत्री इनक्लेव नियर विजया हेरीटेज दुर्गा पूजा पंडाल,उलियान दुर्गा मंदिर,शास्त्रीनगर ब्लॉक नं० 3 दुर्गा पूजा पंडाल,सोनारी वेस्ट ले-ऑट,जी० रोड सामुदायिक भवन दुर्गा पूजा पंडाल,सोनारी रॉकी मैदान,दुर्गा पूजा पंडाल,जुगसलाई गौरी शंकर रोड,दुर्गा पूजा पंडाल,जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन,अस्पताल शिव घाट रोड,दुर्गा पूजा पंडाल,मानगो उलीडीह टैंक रोड, श्री- सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल,मानगो शंकोसाई रोड नं० 3 पूजा पंडाल,मानगो डिमना चौक,हिल्व्यू सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल,मानगो NH33 भुजनिया प्लैस, सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल,मानगो माधव बाग कॉलोनी,दुर्गा पूजा पंडाल,मानगो रोड नं०17 हलधर महतो कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
Also Read : जमशेदपुर: मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई जगह कल्वर्ट लगवाए गए, छोटी-बड़ी नालियों की कराई गई साफ-सफाई
इस के अलावा बिष्टुपुर गोपाल मैदान में डांडिया कार्यक्रम,बिष्टुपुर रामदास भट्टा अलकोर होटल में सांस्कृतिक डांडिया के कार्यक्रम में शामिल हुए.इस अवसर पर उन्होंने माँ दुर्गा की उपासना के साथ शहरवासियों को संदेश देते हुए कहा कि जब जब आसुरी ताकतों का तांडव बढ़ता है माँ उसका नाश करती है, माँ भगवती का विशेष कृपा झारखंड पर हैं जिस कारण कोई भी विधन्सकारी ताकत राज्य पर कुदृष्टि नहीं रख पायेगी, उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पुरे हर्षोल्लास और सद्भावना के साथ सपरिवार दुर्गोत्सव का आनंद लें सरकार और पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए तत्पर है..
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!