अंचलाधिकारी एवं प्रशासन द्वारा पेसा क़ानून का उल्लंघन
चांडिल प्रखंड अंतर्गत डोबो ग्राम सभा की आपातकालीन बैठक कल शुक्रवार को चीरुगोड़ा फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान शंकर सिंह के द्वारा की गई. बैठक में मुख्य रूप से ज़बरन किए जा रहे चहारदीवारी निर्माण को तत्काल प्रभाव से बंद कराने का प्रस्ताव पारित किया गया.
भू-माफियाओं के साथ साठ-गांठ से ज़मीन पर ज़बरन दख़ल कर चहारदीवारी का निर्माण
डोबो ग्राम निवासी बांका महतो पिता स्वर्गीय लाल मोहन महतो के द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अपना पक्ष रखते हुए बांका महतो के अनुसार बांका महतो की बहन तिलक महतो और मुनकी हेम्ब्रम द्वारा भू-माफियाओं के साथ साठ-गांठ कर उनकी ज़मीन पर ज़बरन दख़ल किया गया था और उस पर चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था.
बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि पिछले दिनों अंचलाधिकारी एवं प्रशासन द्वारा पेसा क़ानून (ग्राम सभा के नियम) का उल्लंघन किया गया है. अंचलाधिकारी द्वारा कुड़मी customary law (प्रथागत कानून) के खिलाफ कुड़मी समाज की भूमि पर अवैध तरीके से मापी का आदेश निकाला गया है, जिसका डोबो ग्राम सभा द्वारा विरोध किया गया.
Best Durga Puja Pandal of Jamshedpur in 2022 | Mashal News
ग्राम सभा का विचार देने तथा अगला आदेश तक बाउंड्री का कार्य बंद रहेगा
ग्राम सभा की इस बैठक में यह पाया गया कि भाई-बहनों के बीच जमीन विवाद से संबंधित मामला है. इसमें बाँका महतो s/o: स्वर्गीय लालमोहन महतो, मनोज महतो पिता स्वर्गीय महावीर महतो के अपना शिकायत मौखिक रूप से ग्राम सभा को कह सुनाया।
उसके बाद उपस्थित सदस्यों की सम्मति से ग्राम सभा द्वारा अंतिम रूप से यह निर्णय लिया गया कि खाता संख्या 194 प्लॉट संख्या: 933, 934, 935, 936, 937, 938, 939, 940, 941, 942, 943, 944, 945 एवं 946 में से रोड के किनारे वाले प्लॉट पर तिलक महतो और मुनकी हेंब्रम (पिता स्वर्गीय लाल मोहन महतो) के ऊपर ग्राम सभा 144 लगायेगा।
ग्राम सभा के प्रस्ताव-प्रस्ताव संख्या-1. तिलक महतो और मुनकी हेंब्रम (पिता स्वर्गीय लाल मोहन महतो) के ऊपर ग्राम सभा 144 लगायेगी। प्रस्ताव संख्या-2. उपरोक्त खाता प्लॉट पर ग्राम सभा का विचार देने तथा अगला आदेश तक बाउंड्री का कार्य बंद रहेगा। प्रस्ताव संख्या 3. अंचल अधिकारी चांडिल के विरुद्ध ग्रामसभा कार्रवाई करेगी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!