भारत सरकार की ओर से इस वर्ष हुए सर्वेक्षण के परिणाम के अनुसार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुगसलाई नगर परिषद और चाईबासा नगर परिषद को स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी. वर्ष के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता उत्सव के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है |
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज़ादी@75 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सबसे स्वच्छ राज्यों और शहरों को सम्मानित करेंगी. पुरस्कार समारोह में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, शहरी विकास मंत्री और देशभर के महापौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में 160 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. इस कार्यक्रम में राज्य और शहर के प्रशासक, क्षेत्रीय साझेदार, विषय विशेषज्ञों के साथ-साथ युवा संगठन, स्वच्छता कार्यकर्ता, उद्योग प्रतिनिधि, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र के स्टार्टअप, शैक्षणिक संस्थान, गैर-सरकारी संगठन और सीएसओ सहित लगभग 1,800 अतिथि भागीदारी करेंगे |
बीते वर्ष झारखंड को मिला था पहला स्थान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी के मापदंडों के अनुसार, फाइव स्टार सिटी का दावा जमा किया है. फाइव स्टार रेटिंग के लिए 1050 अंक निर्धारित है. स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछले साल 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को पहला स्थान मिला था. जेएनएसी को तीन से 10 लाख की आबादी के शहरों में पूरे देश में 12वां और राज्य में पहली रैंकिंग मिली है. वर्ष 2020 में जेएनएसी को पूरे देश में 13वां स्थान प्राप्त हुआ था.
जुगसलाई नगर परिषद ने सफलता का परचम लहराते हुए पॉपुलेशन कैटेगरी के (25-50 हजार) में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छ सिटी अवार्ड के तहत बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक (25 हजार से 50 हजार जनसंख्या) में पूरे राज्य में पहला स्थान मिला था. सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में मानगो नगर निगम को पूरे देश में 42वां और राज्य में दूसरा स्थान मिला था |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!