चांडिल बांध निरीक्षण भवन में विस्थापितों की बैठक आयोजित
मार्केट कंपलेक्स बनाकर विस्थापितों को देने की मांग
जमशेदपुर में सुवर्णरेखा परियोजना की जमीन पर तिलका चौक, डिमना के पास बनने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनस में बनने वाली दुकानों का आवंटन सिर्फ और सिर्फ स्थानीय एवं चांडिल बांध के विस्थापितों के लिए सुरक्षित किया जाए। यह मांग आज चांडिल आईबी में आयोजित विस्थापितों की एक बैठक में लिया गया। बैठक में शामिल विस्थापितों ने कहा कि इतना ही नहीं, विस्थापित बेरोजगारों को ध्यान में रखकर सुवर्णरेखा परियोजना की खाली पड़ी जमीनों में मार्केट कंपलेक्स बनाकर विस्थापितों को दिया जाए।
रिक्त पदों पर युवा विस्थापितों की बहाली की जाय
आज की बैठक में इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया गया कि जिन 1400 विस्थापितों को नौकरी देने के लिए पैनल बनाया गया था। वह आज भी लंबित है जबकि 28 साल बीत चुके हैं। परियोजना और जल संसाधन विभाग को इस चैनल के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। विभाग पैनल में शामिल लोगों की नौकरी सुनिश्चित करने की पहल करें या उन्हें समुचित मुआवजा दे। परियोजना में जिन विस्थापितों को नौकरी मिली थी आज वे धीरे-धीरे करके सेवा मुक्त हो रहे हैं। इनके रिक्त पदों पर युवा विस्थापितों की बहाली की जाय।
पानी का उपयोग कर औद्योगिक घराने और कारखाने मालामाल हो रहे हैं, पर विस्थापितों की सुधि लेने वाला कोई नहीं
बैठक में शामिल युवाओं ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के विस्थापितों के सामने आज रोजगारी एक बड़ा संकट बन कर उभरा है। उनके पास न तो जमीन है और न ही अन्य कोई संसाधन। जमीन पर इकट्ठा पानी का उपयोग कर औद्योगिक घराने और कारखाने मालामाल हो रहे हैं पर विस्थापितों सुधि लेने वाला कोई नहीं है। चांडिल जलाशय के पानी का उपयोग करने वाले कारखानों में युवा विस्थापितों को योग्यतानुसार नौकरी मिलनी चाहिए। विभाग एवं स्थानीय प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाएं तथा कंपनियों को इस दायित्व के लिए बाध्य करें। कंपनियों के लिए यह भी एक कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
11 अक्टूबर को सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक को सौंपा जाएगा स्मार-पत्र
बैठक में तय किया गया कि संबंधित मांगों को सूचीबद्ध कर आगामी 11 अक्टूबर 2022 को सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक को बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन और विस्थापित मुक्ति वाहिनी की ओर से स्मारपत्र सौंपा जाएगा।
उपस्थिति
आज की बैठक में विस्थापित मुक्ति वाहिनी से श्यामल मार्डी, नारायण गोप, कार्तिक महतो, किरण बीर, अरविंद अंजुम, अंजित, आकलू, बायला, राजेश, बासुदेव आदित्यदेव, होंगा मांझी, दिलीप अकेला, राम, महेंद्र, रबी माझी, अरुण गोप, बुधु गोप, घनश्याम, बादल धीवर, भैरव गोप, दुखुराम, रोहिदास, सुकदेव, गुरबा माझी, कुमार दिलीप तथा बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन से दुर्गा, गोकुल, विनय कुमार, जगदीश सरदार, दीनबंधु महतो, रविन्द्र सरदार के अलावा चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रसुनिया के मुखिया मंगल मांझी आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
आपकी सरकार, आपके अधिकार, आपके द्वार कार्यक्रम फिर होगा शुरू-हेमंत सोरेन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!