रोड नंबर 15 स्थित स्कूल मैदान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वीं जयंती मनाई गई
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वीं जयंती समारोह 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी, के तत्वावधान में रोड नंबर 15 स्थित स्कूल मैदान में पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाया गया। समारोह में सभापति के तौर पर पारसनाथ तिवारी, मुख्य अतिथि श्यामल सुमन (प्रख्यात कवि), मुख्य वक्ता सुमित राय (ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी), स्थानीय पार्षद मालती देवी (वार्ड 32), संतोष चौबे (आयकर अधिकारी सह कवि), दिनेश चौबे, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, दुर्गावती मिश्रा, बैकुंठ चौधरी और विंधेश्वरी धारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह की तस्वीर पर मुख्य अतिथि एवं सभापति के द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं सभी अतिथि गण और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया।
भगत सिंह के जीवन संघर्ष से सीख लेने की ज़रूरत-सुमित राय
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्यामल सुमन ने कहा कि भगत सिंह का सपना था कि मनुष्य की पहचान धर्म या जाति से न होकर इंसानियत की कसौटी पर हो। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुमित राय ने कहा कि आज जरूरत है आम जनता को जाति, भाषा, क्षेत्र, संप्रदाय से ऊपर उठकर भगत सिंह के जीवन संघर्ष से सीख लेते हुए उन्नत नीति नैतिकता के आधार पर एक सभ्य समाज निर्माण करने की।
Old Memories ofJamshedpur City | Mashal News
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” शीर्षक पर नाट्य मंचन
इस अवसर पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” शीर्षक पर नाट्य मंचन हुआ। कार्यक्रम इतना बेहतर था और भगत सिंह के जीवन संघर्ष पर वक्ताओं ने जो चर्चा रखी थी, जिस से प्रभावित लोग रिमझिम बारिश होने के बावजूद भी भीगते हुए या छाता में भी कार्यक्रम के अंत तक टिके हुए थे।कार्यक्रम के अंत में दिनांक 25 सितंबर को आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राम मंदिर क्लब विजेता और भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी उपविजेता रही तथा बालिका वर्ग में DBMS कदमा विजेता और शंकोसाई क्लब मानगो उपविजेता रहा।
कार्यक्रम के मध्य में दुर्गावती मिश्रा एवं आलोक तनय सरकार द्वारा देश भक्ति एवं जनवादी संगीत प्रस्तुति की गई। भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही बेहतरीन देश भक्ति गाना पर आधारित दो नृत्य प्रस्तुति हुई।
समारोह का संचालन विष्णु देव गिरी ने और धन्यवाद ज्ञापन दीपक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौसमी मित्रा, सुशांत सरकार, संतोष कुमार, राजू कुमार, देवा मुखी, अंबिका, दीक्षा, प्रीति, निशा, राज, रौनक, रिहान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सरायकेला: प्रखंड कार्यालय सभागार में पोषण ट्रैकर कार्यशाला एवं पोषण अभियान कार्यक्रम संपन्न
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!