बिहार से आए दिन अपराध के कई मामले सामने आते है. आज एक बड़ा मामला किसी शिक्षक ने छात्रों की पिटाई करने का सामने आया है. गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के संत माइकल इंग्लिश मिडियम स्कूल के शिक्षक की पिटाई से स्कूल में पढ़ाई करने वाले 13 छात्र घायल हो गये। सभी घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायल छात्र के पिता विजय जायसवाल का कहना है कि हम बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं न कि मार खाने के लिए। चैनपुर के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा, ‘विद्यालय के 13 छात्रों के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले में बीडीओ जांच पड़ताल कर रहे हैं।
Also read : पूर्वी सिंहभूम: गुड़ाबांधा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय और बैंक का किया औचक निरीक्षण
दरवाजा बंद करके बेरहमी से पीटा
जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। च के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ बोले बच्चों के साथ शिक्षक द्वारा किया गया मारपीट का घटना काफी दुखद है। शिक्षक की मार से चोटिल विद्यार्थी कमर राजा खान ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक विकास कुजूर हमें डांस करने के लिए कह रहे था। मना किया तो दरवाजा बंद करके बेरहमी से पीटा। जिससे चार लाठियां टूट गई। इसकी शिकायत बच्चों ने प्रिंसिपल से की। शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई की सूचना जब उनके अभिभावकों को हुई, तो वे आग बबूला हो गए। इसकी शिकायत बीडीओ और थाने में लिखित तौर कर कार्रवाई की मांग की। जहाँ स्कूल में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते है, वहां शिक्षक इतने बुरे तरीके से बच्चों की पिटाई कर देते है.
Also read : बिहार : 500 रुपये के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे से की मारपीट
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!