जमशेदपुर में एक नई बात बच्चों का एडमिशन लौटरी के द्वारा किया जाएगा. सीआईएससीई और सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त शहर के निजी स्कूलों के इंट्री क्लास (नर्सरी-एलकेजी) में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। आवेदन के आधार पर जनवरी के तीसरे हफ्ते बच्चों की लॉटरी होगी, जिसके आधार पर नामांकन के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले एआईडब्ल्यूसी बारीडीह में नर्सरी में एडमिशन के लिए 19 सितंबर से ही ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। यहां 29 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसी तरह एमएनपीएस में नर्सरी में 25 सितंबर से 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। चर्च स्कूल में 26 सितंबर से एलकेजी के लिए ऑफलाइन मोड पर आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाने लगे।
बेल्डीह में सोमवार से एडमिशन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है
30 नवंबर तक यहां आवेदन दिए जाएंगे। बहरहाल, शहर के कुछ स्कूलों ने रविवार (25 सितंबर) से ही दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी तो कुछ ने सोमवार (26 सितंबर) को नन्हे-मुन्नों के एडमिशन के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का विंडो खोल दिया। लिस्ट के आधार पर मार्च तक दाखिले होंगे और मार्च के पहले हफ्ते से नए सत्र की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। बिष्टूपुर में यूपी संघ के सहयोग से संचालित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में रविवार से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई तो चर्च स्कूल बेल्डीह में सोमवार से एडमिशन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। बच्चों की एडमिशन अब लौटरी द्वारा किया जाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!