जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सैनिक परिवारों को लेकर सामने आ रही है. वर्तमान हालात यह है कि जमशेदपुर का कोई भी अस्पताल ईसीएचएस कार्ड धारियों का इलाज करने को राजी नहीं है। इससे पूर्व सैनिकों के बीच काफी रोष है। सभी का कहना है कि सेवानिवृति के समय हमें बेहतर इलाज की सुविधा देने की बात कहकर हमे ईसीएचएस का सदस्य बनाया जाता है और इस शहर में एक भी बड़े अस्पताल की सुविधा नहीं दी जा रही है। सांसद ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए,पूर्ण सहयोग करने की बात कही। सांसद ने उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या उचित हल निकालने का प्रतिमंडल को आश्वासन दिया।
Also read : पटना में किशोरियों के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में एक लेडी IAS अधिकारी की बातों ने किया सभी को हैरान
पूरे कोल्हान प्रमंडल के करीब 6000 से 7000 पूर्व सैनिक परिवार आते हैं
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का एक प्रतिनिधि आज सांसद से उनके कार्यालय में मिलकर ईसीएचएस से अस्पतालो की पैनलबद्धता को लेकर हुई समस्याओं के बारे में बताया। सदस्यों ने संसद से कहा कि ईसीएचएस जमशेदपुर के अधीन पूरे कोल्हान प्रमंडल के करीब 6000 से 7000 पूर्व सैनिक परिवार आते हैं। पहले ईसीएचएस के साथ टीएमएच, टिनप्लेट का करार था, परंतु फण्ड नहीं मिलने के कारण उन अस्पताल ने अपना करार तोड़ दिया। बाद में ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के साथ करार हुआ। परंतु बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण उसने भी एक सितंबर से इलाज करने से मना कर दिया है।
Also read : जमशेदपुर: झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा टाटा कमिंस मे तीन दिन का विशेष आत्मरक्षा ट्रैनिंग
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!