ग्रैंड पैरेंट़्स और ग्रैंड चिल्ड्रन की बीच संबंध अच्छे हों, वे साथ में समय बिताएं, इसके लिए उन्होंने 1970 में एक अभियान छेड़ा। वे इस दिन को नेशनल हॉलीडे बनाना चाहती थीं, ताकि सभी बच्चे अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ समय बिताएं और उनके बीच जनरेशन गैप खत्म हो। 9 साल तक उन्होंने ये अभिायान चलाया, जिसके अमेरिका के तत्कालीन प्रेसिडेंट जिमी कार्टर ने 1979 को 1 अक्टूबर के दिन ग्रैंड पैरेंट्स डे घोषित किया। ये बहुत ही अच्छा सेलिब्रेशन होता है, इस दिन के बाद पेरेंट्स और बच्चों का रिश्ता और गहरा हो जाता है.
Also read : झारखंड: 23 साल का यह एक्सपर्ट सिखा रहा फोरेंसिक साइंस की बारीकियां,ASI से लेकर DSP तक ले रहे ट्रेनिंग
इस कार्यक्रम में 300 से अधिक वयोवृद्ध अभिभावकों की उपस्थिति रही
एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस विद्यालय के प्रेक्षागृह में नर्सरी से पंचम तक के विद्यार्थियों के लिए ग्रैंड-पैरेंटस् डे का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के दादा-दादी व नाना-नानी का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक वयोवृद्ध अभिभावकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उप प्राचार्या रागिनी सिंह, प्री. प्राइमरी संयोजिका संघमित्रा मोहंती एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
Also read : झारखंड: 23 साल का यह एक्सपर्ट सिखा रहा फोरेंसिक साइंस की बारीकियां,ASI से लेकर DSP तक ले रहे ट्रेनिंग
शिक्षिकाओं ने बच्चों के मनोरंजन हेतु कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस क्रम में प्राचार्या ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बच्चों से दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति सदैव सम्मान बनाए रखने को कहा। ग्रैंड-पैरेंटस् डे का यह है महत्व.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!