दिए जरूरी दिशा-निर्देश
दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्वर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, कपाली घाट एवं दोमुहानी घाट का जायजा लिया तथा घाटों की साफ-सफाई, पहुंच पथ की मरम्मती, नदी में लोग गहरे पानी में नहीं जाएं, इसे लेकर बैरिकेडिंग, माइकिंग व विद्युत व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद जेएनएसी पदाधिकारी एवं जुस्को प्रतिनिधि को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
घाटों में गोताखार की तैनाती की जाएगी, ताकि जानमाल की क्षति न हो– संदीप कुमार मीणा
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सभी पूजा कमेटी को विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं। प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस क्रम में घाटों की साफ सफाई कराई जा रही है।
विसर्जन घाट पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ साथ गोताखोर, एनाउंसमेंट के लिए मंच निर्माण, उचित विद्युत व्यवस्था तथा सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी को विर्सजन के दौरान कोई कठिनाई नही हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा.
World Tourism Day 2022 | Best Tourist Places in Jharkhnad | Mashal News
पूजा कमिटी से ससमय विसर्जन की अपील
उन्होंने पूजा कमेटियों से भी अपील करते हुए कहा कि प्रतिमा का विसर्जन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। विसर्जन जुलूस में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पूजा कमेटियों को भी वॉलंटियर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ससमय विसर्जन कराने में अपेक्षित सहयोग उनसे लिया जा सके।
इस दौरान जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर, जुस्को से कैप्टन धनंजय मिश्रा, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, टाटा स्टील के प्रतिनधि, जेएनएसी के सिटी मैनेजर मौजूद रहे।
ओड़िशा: बारीपदा के शहीद स्मृति भवन में 3 और 4 अक्तूबर को दिखाई जाएगी संताली फिल्म “सात बोहिनी”
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!