जमशेदपुर से एक बड़ी मामला सामने आया है. कंपनी में काम कर रहे वर्कर्स के साथ काम करने के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है, तो उसमे कंपनी की जिम्मेदारी होती है. लेकिन अब तक श्याम सुंदर पात्रो की काम करने के दौरान ऊँगली कटने पर भी कोई मुहावजा या कुछ नहीं दिया गया है. आईएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) के ठेकाकर्मी श्याम सुंदर पात्रो की अंगुली कटने के मामले में डीएलसी 24 अक्तूबर को सुनवाई करेंगे। वहीं, उधर झारखंड मजदूर यूनियन ने धमकी दी कि समय रहते उक्त ठेका कर्मचारी के मामले में कुछ हल नहीं निकला तो कंपनी का गेट जाम किया जाएगा। ऊँगली 2016 में कटी थी और अब 2022 तक इस घटना को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है.
Also read : प्रभास और पूजा हेगड़े की ‘राधे श्याम’ ओटीटी पर होगी रिलीज? मिला 400 करोड़ का ऑफर!
अंगुली वर्ष 2016 में काम के दौरान कट गई थी
इसी मामले को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, झारखंड मजदूर यूनियन जिला उपाध्यक्ष अमित दास, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, राजेश मुंडा, श्याम सुंदर पात्रों, हरप्रीत सिंह, संजीत केवट आदि डीएलसी के पास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आईएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) में कार्यरत वेंडर मेसर्स हिंदुस्तान प्रेसिशन मशीन के यहां काम करने वाले श्याम सुंदर पात्रो की अंगुली वर्ष 2016 में काम के दौरान कट गई थी। उसके बाद डीएलसी के पास 22 सितंबर को सुनवाई हुई, जिसमें मामला का हल नहीं निकला।
Also read : प्रभास की “राधे श्याम” का ट्रेलर “टाइटैनिक” की याद दिलाता है
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!