जमशेदपुर से एक बड़ी खबर छात्र-छात्राओं के बीच पढाई की सामग्री वितरण करने का सामने आया है. जरूरतमंद गरीब बच्चे जिनकी पढाई करने का कोई जरिया नहीं होता, छोटे से ही काम करना शुरू कर देते है. आज न जाने हमारे समाज में कितने ही ऐसे बच्चे होंगे? जिन्होंने सिर्फ अपनी पढाई इसीलिए छोड़ दी क्योंकि उनके पास पढाई करने के लिए न ही पैसे है और न ही पढाई की सामग्री खरीदने के लिए. लेकिन आज हर जगहों पर सरकारी स्कूलों को खोला गया है ताकि वो बच्चे वहां पढ़कर अपने भविष्य को सुधार सके.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ये लोग हुए शामिल
धातकीडीह स्थित फैजुल उलूम उर्दू स्कूल कमेटी ने मंगलवार को गरीब तथा जरूरतमंद छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग पाठ्य सामग्री एवं स्कूल ड्रेस का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल कमेटी के महासचिव रईस अख्तर खान एवं अहमद रजा खान ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि संसाधनों के अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई ना छूटे। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका इशरत परवीन, शकील अख्तर खान, इफ्तेखार आलम, शहाबुद्दीन, जावेद, अफजल, नूरजहां, उपस्थित थे। इन लोगों ने बहुत ही अच्छा काम किया है, किसी बच्चे के उज्वल भविष्य के लिए उन्हें पढाई के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरुरी होता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!