जमशेदपुर से एक बड़ी बात रोटरी क्लब को लेकर सामने आई है. रोटरी क्लब द्वारा कई आयोजन किए गये है, कभी रक्तदान शिविर तो कभी इलाज और भी कई श्रेत्र में रोटरी क्लब ने अपनी भागीदारी दी है. लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज के प्रांगण में रोटरी क्लब जमशेदपुर मिडटाउन की ओर से मंगलवार को वैक्सीनेशन चिकित्सकीय जांच शिविर सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने तथा कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और वैक्सीनेशन के साथ-साथ अपने शरीर के ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, वजन, बीपी की भी जांच करवाई।
लगभग 328 लोगों ने वैक्सीनेशन लिया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब के सदस्य डॉ.ज्योति कुमार सिंह, रोटेरियन डॉ. संजय गिरी, डॉ. विजय शंकर कमलेश, रोटेरियन आशीष कुमार दास, दर्शन सिंह, कुसुम ठाकुर, रणधीर शर्मा, शंकर पाठक, राजू मिश्रा, रोहित झा तथा कॉलेज के शिक्षक संतोष राम, विनय गुप्ता, अरविंद पंडित, प्रीति कुमारी, लूसी रानी मिश्रा, सीता मुर्मू, शिवनाथ शर्मा, अनिमेष कुमार, पूजा दत्ता, शोभा देवी, शिप्रा बोइपाई सौरभ वर्मा, विनय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लगभग 328 लोगों ने वैक्सीनेशन लिया और 700 के आसपास लोगों ने जांच करवाई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि एलबीएसएम कालेज ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिष्ठित महाविद्यालय है और यहां पर लगभग 7000 बच्चे इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई करते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!