आंकड़ों की मानें, तो भारत में कुल 599 नेशनल हाईवे हैं. इनका समय-समय के साथ नवीनीकरण किया है. भारत में इनकी लंबाई कुल 1,51,000 किलोमीटरहै. हमारे देश में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क है. इन नेशनल हाईवे को भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बनाता है और देख-रेख करता है. अक्सर आप जब नेशनल हाईवे से गुज़रते होंगे, तो आपने जगह-जगह पर हाईवे पर एक नंबर लिखा हुआ देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में इन हाईवे की नंबरिंग कैसे की जाती है?
आइए आपको इस बारे में डीटेल में बताते हैं
साल 2010 तक अलग था सिस्टम
दरअसल, साल 2010 तक राष्ट्रीय राजमार्ग की नंबरिंग 1956 में आए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के तहत की जाती थी. हालांकि, उस दौरान नेशनल हाईवे के नंबर किसी लोकेशन या दिशा का संकेत नहीं देते थे. इसलिए फिर एक नए सिस्टम की शुरुआत की गई.
कैसे की जाती है नंबरिंग?
इस नए सिस्टम के तहत सारे हाईवे जो पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व की ओर जाते हैं उनके नंबर Odd हैं. Odd नंबर वो नंबर होता है, जिनका भाग 2 से नहीं हो सकता है, जैसे 3, 5, 7 आदि. उदाहरण के तौर पर NH7 पंजाब से उत्तराखंड की ओर जाने वाला हाईवे है. ये पूर्व से पश्चिम की ओर जाता है, इसलिए इसकी नंबरिंग में Odd नंबर है. इसके अलावा Odd नंबर के राजमार्गों के लिए भी नंबर्स को उत्तर से लेकर दक्षिण की ओर जाने वाली दिशा में छोटे से लेकर बड़े के हिसाब से नंबर किया जाता है. जैसे कि NH1 जम्मू और कश्मीर में है, वहीं NH11 राजस्थान में है.
इसी तरह सभी हाईवे जो उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर की दिशा की ओर जाते हैं, उनकी नंबरिंग Even नंबर के हिसाब से की जाती है. उदाहरण के तौर परश्रीनगर से कन्याकुमारी जाने वाले हाईवे का नाम NH 44 है. Even नंबर के हाईवे के लिए नंबर्स पूर्व से पश्चिम की ओर छोटे से बड़े के हिसाब से नंबर किए गए हैं. जैसे कि NH2 असम से मिज़ोरम की ओर जाता है, वहीं NH12 पश्चिम बंगाल में है.
हाईवे की शाखाओं की कैसी नंबरिंग की जाती है?
इन नेशनल हाईवे की शाखाएं तीन डिजिट नंबर्स द्वारा डिनोट की जाती हैं. जैसे कि NH 44 की शाखाएं 144, 244, 344 आदि हैं. NH 44 देश का सबसे लंबा हाईवे है, जो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक है. ये 3,745 किलोमीटर लंबा है, जो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक यानि कुल 12 राज्यों से होकर गुज़रता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!