प्राचीन दालखम बुढ़ाबाबा देवस्थान, गरूड़बासा में मंदिर तक चढ़ने के लिए सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास कल रविवार, सुबह 10 बजे जुगसलाई क्षेत्र के विधायक सह् सचेतक (सत्तारूढ़ दल) झारखण्ड विधानसभा मंगल कालिन्दी के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। उससे पहले गरूड़बासा ग्राम कमिटी एवं यूथ बॉयज क्लब के सदस्यों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया। दोनों ही कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा लोहार ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
पर्यटन स्थल के रूप में विकासित किया जायेगा–विधायक
उक्त अवसर पर विधायक ने अपने सम्बोधन में उपस्थित ग्रामवासियों से कहा, ‘हम विधायक बनने से पहले बाबा के धाम में उपर पहाड़ी पर बैठ कर चर्चा करते थे कि कैसे इस प्राचीन धाम का विकास किया जाय। आज समय आ गया है। सीढ़ी निर्माण का कार्य मेरे हाथों से शरुआत किया गया। आने वाले समय में इसे भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकासित किया जायेगा।‘
Best Goverment School In Jharkhand :टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय..कई मायनों में है ख़ास
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, ग्राम कमीटी के अध्यक्ष कृष्णा लोहार, वार्ड सदस्य रानिता सोरेन, रमेश कर्मकार, वीरेन कर्मकार, तापेश अंकल, भरत चौधरी, नकुल लोहार, विकास श्रीवास्तव, सुनील कर्मकार, सुरेश कर्मकार, सुनील लोहार, छोटू कर्मकार, मन्टु कर्मकार, विद्युत, मीठू कर्मकार, भोला कर्मकार, छोटो गागराई,भुईलु,रंजीत सिंह,माहराज कर्मकार,लाखपति,राकेश, मंगल, भोजाय, अजीत कर्मकार,सरोज जी,,रोनित, सुरज, अजय, परशुराम, अर्जून, राजू, चीता, संजय, आकाश, भीम हो आदि उपस्थित रहे।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर वनांचल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रैली का आयोजन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!