आज दिनांक 24/09 /2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार के के उपस्थिति में जिला उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पिछला १० सितंबर को दुर्गापूजा के निमित जो आपके द्वारा गाइड लाइन जारी हुआ। जिसे जमशेदपुर के आम लोग ११ सितम्बर को समाचार पत्रों के माध्यम से जाने। जिसके तहत A विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा B आतिशबाजी पर रोक रहेगा एवं C विसर्जन में शामिल होने वालों की सूची प्रशासन को 2 दिन पूर्व सौंपना होगा। जैसे बातों को जमशेदपुरवासी जानें।
जिसपर शहर के लोग एतराज भी जताए। परन्तु १० दिनों के बाद भी यह मामला जस का तस एक यक्ष प्रश्न के रुप में शहर के नौजवानों के बीच बना हुआ है कि क्या हम दुर्गापूजा भी उत्साह के साथ नहीं मना पाएंगे?
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा अपनी सनातनी संस्कृति के रक्षार्थ एवं अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उपायुक्त महोदया से मिला
एवम बताया गया कि पूजा नियमानुसार करना एवं पद्धति का पालन करना हमारे बड़े-बुजुर्गों एवं माता-बहनों के लिए आस्था की बात है।
परंतु, विसर्जन हम युवाओं के लिए उत्साह की बात है ।आपसे निवेदन है कि युवाओं के इस उत्साह की रक्षा करते हुए इन तीनों पाबंदियों को हटाया जाए । महोदया आपको हम इस बात की भी जानकारी दे रहे हैं कि जमशेदपुर की पहचान केवल औद्योगिक नगरी की ही नहीं है ।
बल्कि सांस्कृतिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है। झारखंड ,उड़ीसा ,बिहार ,उत्तर प्रदेश में इससे अच्छा दुर्गा पूजा का आयोजन कहीं नहीं होता है। जिसके चलते उन प्रदेशों के लोग भी यहां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन को देखने के लिए आते हैं। अतः डीजे पर लगाए हुए पाबंदी को हटाया जाए ।जिससे युवा उत्साह एवं उल्लास पूर्वक नाच गान कर सकें। साथ ही अश्लीलता पर हम रोक लगाने की मांग करते हैं।
दूसरी ओर पटाखे पर लगाए हुए रोक को भी हटाया जाए । क्योंकि यह भी नौजवानों से जुड़ा हुआ मामला है। कम पटाखा इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता फैलाया जाए। रहा सवाल विसर्जन में शामिल होने वाले लोगों की सूची देना- यह तो बिल्कुल संभव नहीं है। क्योंकि आम जनमानस हजारों हजार की संख्या में मूर्ति विसर्जन में शामिल होते हैं। जिसका कोई भी दुर्गा पूजा कमेटी न दे पाएगा न शामिल होने वाले लोगों को रोक पाएगा। उपायुक्त महोदया से तीनों बिंदुओं पर गंभीरता के साथ विचार करते हुए पाबंदियों को अविलंब समाप्त करने की मांग की गई है। जिससे शहर के आम लोग एवम नौजवानों में जो संसय बना है ।
वो समाप्त हो जाए। साथ ही जमशेदपुर की सनातनी परंपरा में कोई खलल नहीं पड़े। मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश शर्मा ,अभिमन्यु सिंह चौहान, सुमीत श्रीवास्तव,अजीत कुमार,प्रकाश दुबे,शशांक शेखर, नीरज राष्ट्रवादी,मुकेश सिंह,विकास सिंह, द्विपल विश्वास,इकबाल सिंह सहमी,उमेश साव , नवजोत सिंह सोहल, सुशील पांडे,अनुराग मिश्रा,सौरव मजमुदार,विवेक श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार,पप्पू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!