बीजेपी को शिकस्त देना नामुमकिन नहीं
बीजेपी को अगले लोकसभा में मात देने के लिए विपक्षी दलों के नेता जुटे हुए हैं। लगातार इसके लिए प्रयास जारी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 25 सितम्बर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार दिल्ली जाने वाले हैं। उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे। कहा यह जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के खिलाफ़ कैसे विपक्ष को मज़बूत किया जाय, इस पर मंथन होगा। आगे इसकी रणनीति बनेगी।
अगले लोकसभा चुनाव में उलटफेर संभव
हालांकि इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली से हरियाणा के फतेहाबाद जाएंगे और आईएनएलडी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की रैली में शामिल होंगे। रैली से वापस लौटकर नीतीश कुमार लालू यादव के साथ शाम को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद से नीतीश कुछ ज़्यादा ही मुखर होकर बीजेपी के खिलाफ़ बोल रहे हैं और उनके इस तेवर से ऐसा लगता है अगले लोकसभा चुनाव में ज़रूर कुछ उलटफेर हो सकते हैं, क्योंकि नीतीश में वह क्षमता है।
इसके अलावे 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में नीतीश के अलावा विपक्षी दलों के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
Impact Of Privatization | निजीकरण किसके हित में | Mashal News
भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी खेमे में खलबली
उधर इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में देश के अन्दर पार्टी की साख़ जुटाने में लगे हैं। इसके भी काफ़ी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, इसके संकेत मिल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं और इस वजह से बीजेपी में खलबली मची है। येन-कें प्रकारेण राहुल और कांग्रेस को बदनाम करने की शुरू के दिनों से ही प्रयास चल रहे हैं। कुल मिलकर यह कहा जा सकता है कि यदि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर तमाम विपक्षी दलों के नेता मिशन मोड में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए कार्य करें, तो कुछ भी असम्भव नहीं है ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!