टाटा ग्रुप अपने सारे एयरलाइन बिजनस को एक ब्रैंड के नीचे लाने की तैयारी कर रहा है। इससे एयर एशिया इंडिया और विस्तारा दोनों एयर इंडिया में मिल जाएंगी। टाटा ग्रुप ने इन तीनों एयरलाइन को एक साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है। ग्रुप इसका अभी मूल्यांकन कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि तीनों एयरलाइन के बीच बेहतर परिचालन तालमेल कायम करने के लिए यह फैसला किया गया है। पूरे घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के परिचालन निदेशक आर एस संधू के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया है। टाटा समूह ने पिछले साल अक्टूबर में 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को खरीदा था। इससे एयर इंडिया फिर से अपने पुराने मालिक के पास आ गई है।
संचालन तालमेल बढ़ाने को लेकर होगा विचार
सूत्रों ने कहा कि यह दल एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के साथ ही एयर इंडिया और विस्तारा के बीच संचालन तालमेल बढ़ाने के लिए मूल्यांकन करेगा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने इस दल का गठन किया है। यह दल एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया तथा एयर इंडिया और विस्तारा के बीच बेहतर तालमेल कायम करने के उपायों पर विचार करेगा। साथ ही विलय के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में विचार विमर्श होगा।’’
एक साल में भेजनी है योजना
सूत्र ने कहा कि दल को एक साल के भीतर अपनी योजना सौंपने को कहा गया है। माना जा रहा है कि समूह की योजना एक साल में एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया एक्सप्रेस में मिलाने की है। समूह के सभी एयरलाइन कारोबार को 2024 तक एयर इंडिया के तहत लाने का लक्ष्य है।
दोनों कंपनियों में है टाटा की हिस्सेदारी
इस बारे में टिप्पणी के लिए टाटा संस को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला है। टाटा समूह ने इस साल जनवरी में सरकार से एयर इंडिया और इसकी किफायती अंतरराष्ट्रीय इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस का नियंत्रण ले लिया था। इसके अलावा एयरएशिया इंडिया में उसकी 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है। शेष 16.33 फीसदी हिस्सेदारी मलेशियाई समूह एयरएशिया के पास है। विस्तारा में टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसद है। बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!