कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने झारखंड की स्थानीयता पर 1932 के अलावा अन्य सर्वे को भी शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 1932 के बाद से भी लोग यहां रह रहे हैं। 1954, 1964-65, 1972, 1975 के भी सर्वे हैं, उसे जोड़ें। वे प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को आयोजित प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि 1932 की स्थानीयता को लेकर कुछ शंकाएं हैं। हमें उसका समाधान व सम्मान करना चाहिए। स्थानीयता को राजनीतिक खिलौना बनने न दें। उचित नियम-कानून बने, ताकि समाज का कोई वर्ग और कोई परिवार इससे आहत न हो। उन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकों से कहा कि इस पर समाज के हर वर्ग के हित में बात को रखें।
उन्होंने कहा कि आज सब काम अच्छे से चल रहा है। जो लोग सरकार गिराने की कोशिश में थे वे विफल हो गये हैं। उनके सामाजिक झगड़े और दंगे को विफल किया गया है। उनके एजेंडे को दर किनार करते हुए अपने एजेंडे विकास पर काम करना करें।
15-25 अक्तूबर के बीच हो ओबीसी महासम्मेलन कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि 15 से 25 अक्तूबर के बीच ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन किया जाए। पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित लोगों के लिए भी सम्मेलन आयोजित की जाए। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में ये बातें थीं। अविनाश पांडेय ने कहा, ”स्थानीयता को राजनीतिक खिलौना बनने न दें। ओबीसी और ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभार्थियों के लिए महासम्मेलन का आयोजन किया जाए।”
स्थानीयता मुद्दे पर सारे पक्षों को रखेगी कांग्रेस
झारखंड में 1932 के आधार पर स्थानीयता के मामले में कांग्रेस सारे पक्षों देखेगी। इस पर कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्यों और जिला संयोजकों की बैठक में निर्णय लिया गया। राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने स्थानीयता के लिए 1932 को आधार मानने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इससे कोल्हान क्षेत्र के लाखों लोग सरकारी लाभ से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि कोल्हान के जिलों में 1964-65 में सर्वे हुआ है। कांग्रेस प्रभारी ने इस पर सारे मामलों के अध्ययन कर अंतिम निर्णय लिये जाने की बात कही। इसके लागू होने से कोई वर्ग या व्यक्ति प्रभावित न हो इसका ख्याल रखा जाएगा। विधेयक के झारखंड विधानसभा से पास होने के पहले कांग्रेस कोटे के मंत्री-विधायक सारी चीजों पर अपनी बात रखेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!