जमशेदपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस बिस्टुपुर में वैठक में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित जिला 20 सुत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार 20सुत्री सदस्य युगल किशोर मुखि 20सुत्री सदस्य प्रमोद लाल 20सुत्री सदस्य श्रवण अग्रवाल 20 सदस्य चंन्द्रबति महतो 20 सुत्री सदस्य डोमन चंद्र मांझी जी एंव साथ ही साथ नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य श्रीमती लखी मार्डी जिला परिषद सदस्य प्रभावित दत्ता प्रंखड प्रमुख घाटशिला चाकुलिया बहड़ागोरा पोटका के साथ साथ प्रखंड 20सुत्री समिति के अध्यक्षों को पार्टी के प्रतिक चिन्ह का पट्टा पहना कर एंव पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया.
1932 का खतियान लागू किए जाने पर हेमंत सोरेन के सरकार का आभार व्यक्त किया गया
वैठक में झारखंड सरकार के मंत्री परिषद द्वारा झारखंड के स्थानीयता को परिभाषित करने के लिए 1932 का खतियान एंव अनुसुचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति को आरक्षण के सिमा में बढ़ाया जाने की सुकृति पर झारखंड के माननीय हेमंत सोरेन के सरकार को आभार व्यक्त किया. वैठक में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे झारखंड के जन कल्याण योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रंखड से लेकर पंचायत के स्तर के पदाधिकारीयों को अपने अपने स्तर तक प्रचार प्रसार करने और जनता तक उसका लाभ पोंहचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया. वैठक मुख्य रूप से घाटशिला विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन जी बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती जी केन्द्रीय सह वरिष्ठ नेता महोन कर्मकार जी पुर्व सांसद सुमन महतो केन्द्रीय नेता शेख बदरुद्दीन
वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल वरिष्ठ नेता सुनील महतो वरिष्ठ नेता राजु गिरी वरिष्ठ नेता मनोज यादव जिला सचिव घनश्याम महतो जिला उपाध्यक्ष सागेन पुर्ती जिला कोषाध्यक्ष कालुपदो गोराई वरिष्ठ नेता बागराई मार्डी पिन्टू द्त्ता कमलजीत कौर गील निता सरकार झरना पाल सबिता दास अजय रजक प्रीतम हेम्बर्म राजा सिंह दलगोबिंन्द लोहरा फतेहचंद टुडु बाहादुर किस्कु नान्टु सरकार मोहम्मद समशाद समद अंसारी उमानाथ झा सोरभ सिंह उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!