जमशेदपुर से एक बड़ी खबर बैंक यूनियन के द्वारा हड़ताल करने का सामने आ रहा है. बैंक कर्मचारियों ने अपनी कुछ मांगो को लेकर और कुछ बदलाव के लिए हड़ताल किया जा रहा है. यूनाइटेड फोरम ऑफ सेंट्रल बैंक यूनियन की ओर से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन के रवैये के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है। उप महासचिव हीरा अरकने ने इस हड़ताल को लेकर बताया कि उन्होंने कहा है कि बाईपरटाइट समझौते के विरुद्ध, सेंट्रल लेबर कमिश्नर की मध्यस्थता में हुए पिछले 24 मई को समझौता हुआ था। समझौता लागू न करने के खिलाफ पूर्व में स्थगित 24 और 25 मई की दो दिवसीय हड़ताल का यूनियन ने 19 एवं 20 सितंबर को आह्वान किया है।
करीब 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है
सेंट्रल बैंक प्रबंधन ने बाइपराइट समझौते के खिलाफ एकतरफा निर्णय लेते हुए 3000 कर्मचारियों का ट्रांसफर शहर और जिले के बाहर रोटेशनल ट्रांसफर के नाम पर अप्रैल माह में कर दिया है। पूर्वी सिंहभूम जिले के 9 ब्रांच के करीब 41 कर्मी हड़ताल पर है और सभी ब्रांच में कामकाज ठप है। झारखंड प्रदेश बैंक इम्प्लाइज एसोसियेशन के उप महासचिव हीरा अरकने ने बताया कि हड़ताल से बैंक की सभी शाखाओं में मिलाकर एक दिन में करीब 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
Also read : Sri Lanka : सेंट्रल बैंक के गवर्नर का इस्तीफा, फैसले के पीछे बताई गई ये वजह
इसके खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक सेंट्रल बैंक यूनियन ने दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। एक दिन में अगर इतना नुकसान हुआ है तो अगर ये हड़ताल कुछ और दिन चली तो न जाने कितना नुकसान हो जायेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!