केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी के साथ शुक्रवार को अपने कार्यालय में एसएसपी प्रभात कुमार ने डीएसपी मुख्यालय एक और दो के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सबसे गंभीर बात पूजा पंडाल में घूमने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर था। उनके साथ चेन छिनतई और पर्स छीनने जैसी घटनाओं पर अंकुश कैसे लगे, इसके लिए एसएसपी ने आश्वस्त किया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर फोर्स की तैनाती रहेगी।
सुरक्षित माहौल में पंडाल घूमने का अवसर
जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगेंगे, ताकि महिलाओं को सुरक्षित माहौल में पंडाल घूमने का अवसर मिले। यहां तय किया गया कि सभी पूजा पंडालों को अपने अगल-बगल के वैसे खाली स्थान, जहां वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है, उन जगहों का चयन कर लें और उसके बाद वैसी जगह को घेरकर अपने स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था कराएं। इसके साथ ही प्रतिमा विसर्जन के लिए जिस तरह से वर्ष 2019 में मार्ग तय थे, उसी के अनुसार प्रतिमा विसर्जित होगी। जिन पूजा पंडालों या फिर ने पूजा पंडालों को लाइसेंस हासिल करना है, वे थाना प्रभारी के माध्यम से एसएडीओ के यहां आवेदन दें।
इस बार सात से आठ नए पूजा पंडाल बन रहे
इस बार सात से आठ नए पूजा पंडाल बन रहे हैं, जो नए अपार्टमेंट जहां हैं वहां बनेंगे। एसएसपी ने पूजा कमेटी के लोगों से कहा कि विसर्जन रात 10 बजे से पहले हो जाए, इसपर अमल करना है। प्रतिमा निर्धारित ऊंचाई की रहे, इसका भी पालन करना है। बैठक में बताया गया कि रॉकी मैदान को पार्क में तब्दील कर देने के कारण उस मैदान में तो दुर्गापूजा नहीं होगी। यदि पूजा कमेटी अपना आयोजन करना चाहती है तो पार्क के बगल में स्थान मिलेगा, लेकिन निर्धारित ऊंचाई वाली ही प्रतिमा बनानी पड़ेगी। पिछले वर्ष रॉकी मैदान पूजा कमेटी ने 28 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था।
भीड़ से निपटने के लिए भी तैयारी
इस बार स्ट्रेट माइल रोड में होने वाली भीड़ से निपटने के लिए भी तैयारी की जा रही है, यहां जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए काशीडीह के आसपास के रास्तों में विशेष पुलिस व्यवस्था की जाएगी। घाटों को पहले ठीक कर लिया जाएगा। केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी के प्रतिनिधियों को विशेष आईकार्ड दिया जाएगा, ताकि विसर्जन के दौरान वे अपनी भूमिका अदा कर सकें। बैठक में रामबाबू सिंह, अरुण सिंह, परमात्मा मिश्रा, दिलजय बोस, सोमनाथ सिंह, संजय सिन्हा, वाईपी सिंह, अजय शर्मा, पिंटू दत्ता, सहर्ष अमृत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!