जमशेदपुर के वेव इंटरनेशनल में रेलवे के द्वारा आयोजित बैठक में जीएम अर्चना जोशी के द्वारा सभी सांसदों को शाॅल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने रेलवे के द्वारा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सख्त लहजे में कहा है। कहा रेलवे यहां से रिकार्ड तोड कमाई कर रही है, पर यात्रा सुविधा ना के बराबर है।
स्टेशनों में शौचालय में साफ सफाई बढ़ाया जाए, दिव्यांगो के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाए, चाईबासा के लिए जनशताब्दी ट्रेन में सीटों को बढ़ाया जाए, गोइलकेरा, सोनुवा, मनोहरपुर में पूर्व के भांति ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, दैनिक सफर करने के लिए MST सुविधा को बहाल किया जाए, अंडरपास में जल जमाव पर जल निकासी का उचित उपाय किया जाए, अंडरपास में लाईट का व्यवस्था हो, स्टेशनों में यात्री शेड पंखा एवं पेयजल का सुविधा उपलब्ध हो। सांसद ने कहा कोल्हान रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देता है, जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!