न्यू कटनी स्टेशन केबिन में डबललाइन कार्य के कारण टाटानगर स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 16 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक प्रभावित होगा। जबलपुर मंडल से लाइन ब्लॉक का आदेश जारी हुआ है। इससे टाटानगर से इतवारी एक्सप्रेस को अप डाउन में 25 से 29 सितंबर तक रद्द किया गया है। इससे कोल्हान, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्त होगी। रेलवे द्वारा ट्रेन रद्द और मार्ग बदलने का मैसेज यात्रियों की मोबाइल पर भेजा जा रहा है।
दूसरी ओर, हावड़ा जगदलपुर इस्पात एक्सप्रेस को 23 सितंबर से 1 अक्तूबर तक अप डाउन में संबलुपर तक चलाने का आदेश हुआ है। दूसरी ओर संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 21 व 29 सितंबर और संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर तक अप डाउन में रद्द है। वहीं, 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस व शालीमार भुज एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बदले मार्ग से कटनी, मुरवाड़ा, प्रयागराज छिवकी, मुगलसराय, चांडिल व टाटानगर होकर चलेगी, इससे ट्रेन सहडोल से चक्रधरपुर स्टेशनों तक रद्द है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!