रोटरी कल्ब आफ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा कई बहेतरीन काम किए गए है. चाहे वो ब्लड डोनेशन कैम्फ का आयोजन करना हो या जमशेदपुर को स्वच्छ जमशेदपुर बनाने में अपनी भागेदारी देना हो. रोटरी कल्ब आफ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा लोयोला स्कूल के लिए बुधवार को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान प्रधानाचार्या चरणजीत ओसन का रहा।
धर्म स्वच्छता और स्त्री रोग संबंधित विकारों के प्रति जागरूक अभियान
किशोरावस्था में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए, उनकी देखरेख में इस जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि ने मासिक धर्म स्वच्छता और स्त्री रोग संबंधित विकारों के प्रति जागरूक करते हुए बालिकाओं में यौवन के चरण, हार्मोनल संतुलन, पीसीओ,मासिक धर्म व स्वच्छता, सर्वाइकल कैंसर, एचपीवी वैक्सीन को लेकर सकारात्मक सोच को प्रवाहित करने में सफल रहीं। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फादर जेरी (स्कूल प्रशासक व ट्रेज़रर ) ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। लोयोला स्कूल टेल्को की ओर से अतिथि को हरियाली का प्रतीक पौधा भेंट किया गया। अतिथि द्वारा बहुमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापन सातवीं की छात्रा सुहैरा द्वारा दिया गया। इस जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि डॉ. वनिता पांडे ( एमटीएमएच);द्वारा स्वच्छता और स्त्री रोग पर व्याख्यान दिया गया।
जागरूकता अभियान में इन लोगों ने दिखाई अपनी भागीदारी
इस जागरूकता सत्र में उपस्थित संसाधन व्यक्ति थे- डॉ. वनिता पांडे ( एमटीएमएच), आरटीएन निभा मिश्रा (रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्ष), आरटीएन राजीव तलवार ( परियोजना समन्वयक) आरटीएन गुरुप्रित कौर (सचिव)। स्कूल की सातवीं कक्षा की सुकाएना इकबाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इस तरह से अगर हर स्कूल द्वारा ऐसा धर्म स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी देंगे तो जमशेदपुर को स्वछता के मामले में सबसे पहले नंबर में आने से कोई नहीं रोक पायेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!