उपायुक्त ने स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
स्वास्थ्य व पोषण के इंडिकेटर में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु हुआ विमर्श, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
SAM एवं MAM बच्चों के चिन्हीतिकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर घाटशिला सीडीपीओ का वेतन अगले आदेश तक रोका गया
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, सभी एमओआईसी व सीडीपीओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आकांक्षी जिला के स्वास्थ्य एवं पोषण इंडिकेटर में अपेक्षित प्रगति लाने को लेकर की गई। उपायुक्त ने दिनांक-05.09.2022 से 10.09.2022 तक राष्ट्रीय पोषण माह 2022 अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किये गये बच्चों का वृद्धि निगरानी से संबंधी केंद्रवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केंद्र भेजने एवं रेगुलर फॉलो अप करने का निर्देश दिया गया । SAM एवं MAM बच्चों के चिन्हीकरण में अपेक्षित नहीं पाये जाने पर सीडीपीओ, घाटशिला का वेतन अगले आदेश तक रोका गया ।
2nd Foundation Day of Mashal News | Bodhi Society Jamshedpur|
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
प्रखंडवार 09.09.2022 एवं 10.09.2022 को सभी प्रखंडों में आयोजित कैम्प में डुमरिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, बहरागोड़ा प्रखंड द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित काफी आवेदन प्राप्त होने पर जिला उपायुक्त अप्रसन्नता जाहिर की गई। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा पर जोर, बाल विवाह प्रथा का अंत जैसे उद्देश्यों को लेकर संचालित इस योजना के तहत उच्चतर कक्षाओं की बालिकाओं के शैक्षणिक व्यय में सहयोग कर उनके विद्यालय परित्याग की प्रवृत्ति को कम कराना एवं उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है।
किशोरियों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तिक स्वच्छता हेतु सहायता, साथ ही किशोरियों की अपने जीवन के संबंध में स्वतंत्र निर्णय लेने हेतु सक्षम बनाना मुख्य उद्देश्य है । जिला उपायुक्त द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश देते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को इस योजना से जोड़ने का निदेश दिया गया।
सुनने में अक्षम 01-05 वर्ष के बच्चों का ग्राम स्तर पर सर्वे के दिए निर्देश
उपायुक्त द्वारा JSLPS के महिला संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर महिला सम्मेलन आयोजन करने का निर्देश दिया गया। 01 से 5 वर्ष तक के वैसे दिव्यांग बच्चे(जिनको कान से सुनने में समस्या हो) से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि कम उम्र में बच्चों की इस समस्या का समुचित उपचार हो जाने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है। जिला अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर शत-प्रतिशत ANC जांच करवाते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी जोड़ने का निर्देश दिया गया।
दि मिलानी क्लब की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!