हावड़ा-मुंबई रूट पर स्थित बारीगोडा व गोविंदपुर रेल लाइन के ऊपर यू आकार का रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनेगा। सोमवार दोपहर चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम वीके साहू ने इंजीनियरिंग विभाग की टीम के साथ दोनों स्थलों पर प्रस्तावित आरओबी का निरीक्षण किया।
ओवरब्रिज नहीं होने से हावड़ा-मुंबई रूट होता है प्रभावित
हावड़ा -मुंबई जैसे अति व्यस्त रेललाइन पर बारीगोड़ा व गोविंदपुर स्थित है। इसके कारण यहां के स्थानीय निवासियों को ट्रेनों की लगातार आवाजाही व रेलवे फाटक डाउन होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है। चार सितंबर को पूर्वी सिंहभूम जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम से आग्रह किया था कि 15 सितंबर को हाेने वाले जोनल कमेटी की बैठक से पहले डीआरएम दोनों आरओबी का सर्वे कर इसकी अड़चन को दूर करें। इसी के मद्देनजर डीआरएम पूरी टीम के साथ सर्वे के लिए पहुंचे थे।
डीआरएम ने किया निरीक्षण
इस दौरान डीआरएम को पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि आरओबी के बाद एप्रोच रोड का निर्माण झारखंड सरकार द्वारा किया जाना है लेकिन उसके जमीन अधिग्रहण संबंधी कागजात उनके पास नहीं है। ऐसे में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वे इस समस्या का समाधान करेंगे। मालूम हो कि बारीगोडा में 68 करोड़ जबकि गोविंदपुर में 70 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी निर्माण के लिए पांच वर्ष पूर्व ही प्रशासनिक अनुमति मिल चुकी है। लेकिन अतिक्रमण व जमीन अधिग्रहण के कारण योजना लंबित है।
अतिक्रमण हटेगा तो सैकड़ों घर टूटेंगे
डीआरएम ने भी स्पष्ट किया है बारीगोड़ा में आरओबी को लेकर कोई समस्या नहीं है जबकि गोविंदपुर आरओबी का जल्द समाधान होगा। वहीं, उन्होंने आरओबी की जद में आने वाले स्थानीय निवासियों को जमीन खाली करने की भी अपील की है, जबकि स्थानीय निवासी दोनों स्थलों पर आरओबी के बजाए अंडरब्रिज निर्माण की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले डीआरएम अपने स्पेशल स्पाइक से टाटानगर पहुंचे। स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से गोविंदपुर व बारीगोडा का दौरा किया। इस मौके पर चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर, कामर्शियल विभाग के सौगत राय, कंस्ट्रक्शन विभाग से दीपक, सीनियर डीईएन मीना, आशुतोष कुमार, एईएन एसके सतपथी सहित रेलवे के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
गोविंदपुर हाल्ट में हो ट्रेनों का मेंटेनेंस
सर्वे के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो के प्रस्ताव पर डीआरएम व टीम के अन्य सदस्यों ने गोविंदपुर हाल्ट का भी निरीक्षण किया। सांसद ने गोविंदपुर में अतिरिक्त लूप लाइन बनाने की मांग की है ताकि यहां ट्रेनों का मेंटेनेंस हो सके। इसके अलावा गोविंदपुर स्टेशन को अपग्रेड करने, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए पैसेंजर एमिनिटीज के तहत बिजली, पानी, बैठने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
पार्किंग क्षेत्र में झूलते बिजली के तार देख भड़के डीआरएम
टाटानगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम पार्किंग क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों को देखकर भड़क गए। उन्होंने तत्काल संबधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसे दुरूस्त करने का आदेश दिया। साथ ही सेकेंड इंट्री गेट पर ड्रापिंग लाइन नहीं बनाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा सेकेंड इंट्री गेट पर बने पार्किंग जोन को व्यवस्थित करने को कहा। वहीं, टिकट काउंटर के समीप बंद पड़े एवीटीएम पर भी उन्होंने अधिकारियों से सवाल-जवाब किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य द्वार की ओर निर्माणाधीन स्टाफ पार्किंग में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।
वहां मजदूरों की कम संख्या पर नाराजगी जताते हुए 15 सितंबर तक काम पूरा करने को कहा। डीआरएम ने इधर-उधर बिखने तार को व्यवस्थित करने, वीआइपी लेन वाली सड़क पर निकले लोहे के निकले पाइप को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!