दिनांक 09.09.22 अपराह्न 12:15 बजे महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” का शुभारंभ किया जाना है ।टी०बी० उन्मूलन के लक्ष्य को सन् 2025 तक प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक मुहिम चलायी जा रही हैं।जिसके तहत् राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में विशेष आयामों को समय-समय पर जोड़ा जा रहा है जिससे कि ससमय लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकें।
विभिन्न सर्वे में यह पाया गया है कि टी0बी0 मरीजों का पोषण स्तर (Nutritional Status) प्रायः निम्न स्तर का रहता है तथा अन्य कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है। निक्षय पोषण योजना के तहत् मरीजों को ईलाज के दौरान प्रत्येक माह DBT के माध्यम से दी जाने वाली राशि रू0 500/- के अलावा सामुदायिक सहभागिता एवं सहायता के तहत् अन्य सक्षम Private Agencies, Corporates, Corporative Societies, Public Representative, Indivudals, Instutions, Non-Governmental Organisations, Political Parties & Partners को टी०बी० मरीजो को ईलाज के दौरान Adoption (गोद लेने हेतु प्रेरित करना है। इन Agencies का नामाकरण “निक्षय मित्र” के रूप में किया गया है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य निम्नलिखित है :-
1. टी०बी० मरीजों के इलाज के दौरान अतिरिक्त पोषण सहयोग प्रदान करवाना।
2. टी०बी० मरीजों के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना ।।
3. CSR Corporate के तहत् सामाजिक उत्तरदायित्व से संबंधित कार्यों जैसे Vocational Training इत्यादि को लागू करवाना।
यह भी पढ़े :- बहरागोड़ा प्रखंड मौदा पंचायत भवन में सबर कैम्प का किया गया आयोजन
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!