*टैलेंट सर्च एकेडमी द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित*
*शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने पर व्यापक चर्चा की गई*
Talent Search Academy के अध्यक्ष हाराधन महतो और उनकी टीम के सार्थक प्रयास से आज 11 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम ज़िले के बोड़ाम प्रखण्ड के अति सुदूरवर्ती प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर (भुला पंचायत) में देश के स्वनामधन्य स्वायत्त आवासीय विद्यालय नवोदय, नेतरहाट और इदिंरा गाँधी आदि में भर्ती हेतु प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 90 प्रतिभागियों (वर्ग पांचवी) ने भाग लिया। 10 अव्वल आनेवाले प्रतिभागियों को टैलेंट सर्च एकाडेमी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
।अगले रविवार यानि 18 सितंबर को सुबह 9 बजे कोचिंग शुरू किया जाएगी। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगानेवाले टेलेंट सर्च एकाडेमी के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
*”ग्रामांचल के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें अच्छी सेवाओं में पहुंचाना हमारा लक्ष्य”-बबलुनाथ सोरेन*
मुख्य अतिथि के रूप में आये जवाहर नवोदय विद्यालय से उत्तीर्ण और KIT Mechanical Engineering करने वाले होनहार बबलुनाथ सोरेन ने कहा, “ग्रामांचल के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें आईएएस,आईपीएस, इंजीनियरिंग, डॉक्टर तथा टीचर्स की सेवा आदि तक पहूँचाना ही हमारा लक्ष्य है तथा इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों का काफी समर्थन भी मिल रहा है।” उन्होंने सबके साथ अपना अनुभव साझा किया कि कैसे उन्होंने सरकारी विद्यालय से नवोदय विद्यालय में प्रवेश किया एवं कैसे जीवन में आगे बढ़े।
*प्रतिभाओं को निखारने की ज़रूरत-विश्वनाथ*
बिश्वनाथ ने कहा, “ग्रामांचल में बहुत प्रतिभाएं है। बस उन्हें तलाश कर निखारने की ज़रूरत है। इस तरह का कार्यक्रम होता रहेगा। हमसब को मिलकर यहाँ के विद्यार्थियों के लिए काम करना होगा तभी आगे का भविष्य सुरक्षित रहेगा। हमलोगों का लक्ष्य है सभी बच्चों को सही शिक्षा मिले।”
मौके पर मुख्य रूप से बबलुनाथ सोरेन, विश्वनाथ महतो, प्रबोध महतो, अतहर करीम, स्वपन कुमार, संतोष महतो, उमेश माण्डी, उदय गोप, तपन महतो, कृतिवास महतो, चन्दन महतो, प्रताप महतो, देबब्रत महतो, परीक्षार्थियों के अविभावकगण एवं ग्राम के विशिष्ट जन उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!