झारखंड में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है। राज्य सरकार के करीब 1.25 लाख कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे। इसका संकल्प भी जारी हो गया है, लेकिन 50 हजार शिक्षकों की नई नियुक्ति में वेतनमान घटा दिए गए हैं। एक तरफ जहां पुराना वेतनमान पा रहे शिक्षक पेंशन के भी हकदार हो जाएंगे, वहीं, नए शिक्षकों को वेतन भी पुराने शिक्षकों से आधा मिलेगा।
स्कूल के शिक्षकों को तीन स्तर पर बांट दिया गया
नई व्यवस्था में एक ही स्कूल के शिक्षकों को तीन स्तर पर बांट दिया गया है। राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में वर्तमान में दो तरह के शिक्षक कार्यरत हैं। एक सहायक शिक्षक, जिन्हें पुराने वेतनमान 9300-34,800 का वेतनमान व 4200-4600 का ग्रेड पे मिलता है। वहीं, दूसरे सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) जिन्हें 16,500 से 22,500 रुपये हर माह मिल रहे हैं। अब प्रारंभिक स्कूलों की नई नियुक्ति प्रक्रिया में 50 हजार सहायक आचार्यों की नियुक्ति होनी है। इनकी नियुक्ति कम वेतनमान पर होगी। इन्हें 5200-20,200 का वेतनमान व 2400-2800 ग्रेड पे दिया जाएगा।
इसमें इन्हें हर महीने 25,500 से 28,500 तक का वेतन मिलेगा। वहीं, प्रारंभिक स्कूलों में सहायक आचार्यों की नियुक्ति के बाद अब एक ही प्रारंभिक स्कूल में पांच तरह के वेतन पाने वाले शिक्षक हो जाएंगे। एक को 16,500 रुपये, दूसरे को 22,500, तीसरे को 25,500, चौथे को 28,500 और पुराने शिक्षकों को 60 हजार से अधिक का वेतन मिल सकेगा।
कम वेतनमान पर नए शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा, ”स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिलेगी। कम वेतनमान पर नए शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसमें शिक्षक आएंगे भी नहीं। जो आएंगे वे स्कूल में अन्य शिक्षकों के वेतन से लेकर काम की तुलना करेंगे, जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा। सरकार को बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने पर जोर देना चाहिए और शिक्षकों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।”
एकीकृत सहायक अध्यापक मोर्चा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय दूबे ने कहा कि पारा शिक्षक से नाम बदल कर सहायक अध्यापक कर दिया गया, लेकिन वेतनमान नहीं दिया गया। राज्य में पैसे की कमी बताई गई, लेकिन पुराने शिक्षकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। पेंशन दिया जाए, लेकिन सहायक अध्यापकों को भी समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!