सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एसबीआई ने क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के कुल पांच हजार पदों पर भर्ती निकाली है। एसबीआई में भर्ती के लिए बुधवार यानी आज से ही अवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 सितंबर है।इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई में क्लैरिकल कैडर के जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए sbi.co.in पर अपना आवेदन कर सकते है।इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।वेबसाइट पर क्लिक के बाद होम पेज खुलेगा।एसबीआई द्वारा मांगे गए सभी विवरण को भर लें।जब सभी प्रकिया पूरी हो जाए तो उम्मीदवार अपना प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।
एसबीआई में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है।साथ ही इसमें फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी अपना आवेदन कर सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 30 नवंबर 2022 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।इसके अलावा भर्ती की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए।
आयु की गणना 1 अगस्त 2022 तक होगी. साथ ही एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।एसबीआई ने क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पद पर नौकरी प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का वेतन 17,900 रुपये से 47,920 रुपये तक मिलेगा।साथ ही इसके अलावा बेसिक पे 19,900 रुपये मिलेगा।
यह भी पढ़े :- महंगाई की मार से जनता की निकली हाय
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!