तमाम प्रयासों के बावजूद महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल की स्थिति नहीं सुधर रही है। सोमवार को दिल्ली से नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम जब अस्पताल के इमरजेंसी विभाग पहुंची को वहां की स्थिति देखकर चौंक गई। नियम का पालन तो दूर यहां बेड भी मरीजों को नसीब नहीं हो रहा था। एक दर्जन से अधिक मरीजों को फर्श पर ही लेटाकर इलाज किया जा रहा था। इसे देख टीम ने पूछा कि यह वार्ड है या इमरजेंसी।
10 बेड का इमरजेंसी वार्ड, लगाए गए 30 बेड
ऐसी स्थिति तो वार्ड में भी नहीं होती। भेड़-बकरियों की तरह मरीजों को रखा गया है। दरअसल, 10 बेड के इमरजेंसी विभाग में 30 बेड लगाए गए हैं। जबकि मरीज लगभग 70 भर्ती थे। ऐसे में सभी को बेड उपलब्ध कराना संभव नहीं है। इस परिस्थिति में जिसे जहां जगह मिलता वहीं भर्ती हो जाता। टीम ने देखा कि कोई स्ट्रेचर पर भर्ती हैं तो कोई कुर्सी पर। वहीं, जिसे कहीं जगह नहीं मिला वे घर से चादर लाकर उसे फर्श पर बिछाकर भर्ती हो गए हैं।
24 घंटे डाक्टर उपलब्ध नहीं
इसके बाद टीम आइसीयू पहुंची। वहां पर मालूम चला कि यहां 24 घंटे डाक्टर नहीं होते हैं। दिन में एक बार राउंड लेने आते हैं। उसके बाद जब जरूरत होती तो डाक्टर को इमरजेंसी विभाग से बुलाया जाता है। जबकि आइसीयू में 24 घंटे डाक्टर अनिवार्य रूप से होने चाहिए।
इसे लेकर पूर्व में आई टीम ने भी नाराजगी जाहिर कर चुकी है। इसके बावजूद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। गंभीर मरीजों के लिए एमजीएम में मोबाइल एक्सरे की भी सुविधा नहीं है। वहीं, सेंट्रल रजिस्ट्रेशन के प्रिंटर खराब होने की वजह से मैनुअली ढंग से मरीजों की पर्ची बनते देख टीम ने नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण टीम ने कही यह बात
टीम ने कहा कि सभी आगे बढ़ते हैं आप लोग पीछे क्यों भाग रहे हैं। इसके बाद टीम के सदस्यों ने ओपीडी, सर्जरी, महिला एवं प्रसूति विभाग, हड्डी रोग विभाग, ईएनटी, नेत्र रोग विभाग सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एमजीएम मेडिकल कालेज, पोटका स्वास्थ्य केंद्र व जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया गया है।
टीम में डा. पीके दास (लखनऊ, यूपी), डा. विजय नाथ (बेंगलुरु, कर्नाटक), डा. विजय कुमार (गदक, कर्नाटक) व डा. परमा (जामनगर, गुजरात) शामिल थे। वहीं, निरीक्षण के दौरान एमजीएम अधीक्षक डा. रविंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। मंगलवार को भी ये टीम निरीक्षण करेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!