टाटा स्टील को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 33,011 करोड़ रुपये का जो मुनाफा हुआ है उसमें से भूषण स्टील के 6500 करोड़ रुपये सहित अन्य मद में राशि घटेगी। इसमें जो राशि निकलेगी उसके आधार पर ही टाटा स्टील जमशेदपुर, ट्यूब, टिस्को ग्रोथ शाप, कलिंगनगर, मार्केटिंग एंड सेल्स व कालियरी में कार्यरत 23 हजार कर्मचारियों के लिए बोनस की राशि तय होगी।
बोनस की राशि हो जाएगी कम
पहले 33000 करोड़ के मुनाफा पर कर्मचारी बोनस की आस देख रहे थे। टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच सोमवार को बोनस पर वार्ता हुई। जिसमें कंपनी प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट किया गया। कंपनी प्रबंधन का तर्क है कि भूषण स्टील के कर्मचारियों को अधिकारियों के तर्ज पर उनका बीते वित्तीय वर्ष के लिए परफार्मेंस बोनस दिया जाता है।
26,511 करोड़ मुनाफा पर तय होगा बोनस
इस वर्ष उनकी बोनस की राशि अधिकारियों की तरह पूर्व में ही दे दी गई है। ऐसे में भूषण स्टील में हुए मुनाफे की राशि टाटा स्टील के स्टैंडअलोन राशि से घटाई जाएगी। जो राशि तय होगी उसी के आधार पर कर्मचारियों का बोनस तय होगा। ऐसे में बचे हुए 26,511 करोड़ रुपये में अन्य मद में राशि घटने के बाद जो राशि निकलेगी, उससे सभी कर्मचारियों का बोनस तय होगा।
कंपनी में बनेगा नया फार्मूला
टाटा स्टील में बोनस का फार्मूला वर्ष 2020 में ही समाप्त हाे चुका है। ऐसे में टाटा वर्कर्स यूनियन ने कोविड 19 का हवाला देते हुए वर्ष 2021 में पुराने फार्मूले पर ही बोनस कराने की अपील कंपनी प्रबंधन से की थी। लेकिन इस बार कंपनी प्रबंधन नया फार्मूला बनाने का प्रस्ताव यूनियन नेतृत्व को दिया है जबकि यूनियन नेतृत्व ने पुराने फार्मूले पर ही बोनस कराने की मांग की है। ऐसे में सोमवार को लगभग तीन घंटे चली बैठक में नए व पुराने फार्मूले को लेकर जिच कायम हो गई है।
तीन घंटे तक यूनियन के साथ हुई बैठक
वर्तमान में कर्मचारियों को प्रोफिट शेयरिंग बोनस के तहत मुनाफे का 1.5 प्रतिशत सहित बिक्री योग्य स्टील, उत्पादन, उत्पादकता व सेफ्टी के आधार पर बने फामूर्ले पर बोनस मिलता रहा है। तीन घंटे चली बैठक में कंपनी ओर से ग्रुप चीफ आइआर जुबिन पालिया के अलावा यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!