
जमशेदपुर के हर स्कूल में आज शिक्षक दिवस मनाने की खबर सामने आ रही है. कपाली के कबीर नगर बचपन प्ले स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिन (५ सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया
देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। मौके पर छोटे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। शिक्षकों को स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी ने सम्मानित किया। बच्चों और उनके अभिभावकों ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया।
मौके पर फरहा नाज, शाहीना अख्तर, अफशां इमरान, सना तबस्सुम, शाफिया, सहला आदि मौजूद थी। शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। प्राचीन काल से ही गुरूओं का विद्यार्थियों के जीवन में बड़ा योगदान रहा है। गुरूओं से मिला ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं। शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों और गुरूओं को समर्पित है। इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!